Bareilly में भयावह मंजर,एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Bareilly: यूपी के बरेली से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. जहां पर एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. पूरा परिवार कमरे में सो रहा था. इस घटना को शॉर्ट सर्किट या कोई हीटर जलने की आशंका बताया जा रहा है. जैसे ही घटना की जानकारी लगी, तो भीड़ इकट्टा हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु कर दी.

read more: अधिकारियों द्वारा अजय कुमार यादव पर नहीं की गई कार्रवाई, तो उच्च न्यायालय की शरण में जाऊंगा-रवि गांधी

मौके पर दमकल की टीम पहुंची

सूचना मिलने पर तुरंत दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. ये पूरा मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यह घटना रविवार तड़के की बताई जा रही है. घटना की जानकारी होने पर फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सीएम ने हादसे का संज्ञान लिया

बरेली में हुई घटना में मृतकों के नाम अजय गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता, अनीता गुप्ता पत्नी अजय गुप्ता, देवांश गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता, दिव्यांशी गुप्ता पुत्री अजय गुप्ता, दक्ष गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए हैं. सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए है.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

आपको बता दे कि कमरे के अंदर पांचों शव जली अवस्था में पड़े थे। कमरे में रखा सारा सामान जल गया था। इतना खतरनाक मंजर था,जिसे देखकर लोगों की रुह कांप उठती.पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व रिश्तेदार पहुंच गए। दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद वहां पर आसपास के लोगों से जानकारी की। एसडीएम, तहसीलदार के साथ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ नितिन कुमार गंगवार भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच कर रही है। कमरे में गैस सिलिंडर रखा मिला है। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दंपती और उनके बच्चों की जलकर मौत

एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि बहुत की दुखद घटना हुई है। दंपती और उनके बच्चों की जलकर मौत हुई है। मृतकों के परिजनों ने बताया कि जब वे लोग पहुंचे तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। उसमें ताला लगा हुआ था। आग कैसे लगी है, इसकी पूरी जांच कराई जा रही है।

read more: सिंगर B Praak के कार्यक्रम में मची भगदड़,भरभराकर गिरा मंच,एक की मौत

Share This Article
Exit mobile version