कानपुर में भीषण सड़क हादसा, शव के शिनाख्त में जुटी पुलिस

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • भीषण सड़क हादसा

कानपुरः कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के इलाके में रविवार देर रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर सड़क पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पीछे से आ रही बाइक सड़क पर खड़े ट्रॉले में जा घुसी। हादसे के समय बाइक पर तीन लोग सवार थे। तीनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जें में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। मगर शव की पहचान नही हो पाई। पुलिस ट्रालें को कब्जें में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

तीन लोग सवार थे बाइक परः

रविवार को रात हुए एक्सीडेंट में तीनों लोगों की मौत हो गई। बाइक पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे। तभी बिधनू थानाक्षेत्र के पास सड़क पर ट्रॉला खड़ा था। ट्राले के पीछे की डीपर नही जल रहे थे। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार सड़क पर खडे ट्रॉले को समझ न पाये और जा भिड़े। भिडंत इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Read more: अमरुद तोड़ते समय टूटी डाल, कुएं में गिरकर तीन मासूम की मौत

हादसे के बाद बाधित हुआ मार्गः

सड़क हादसे में पुलिस को घटना की जानकारी होने पर बिधनू थाना की पुलिस मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। हादसा होने पर कुछ देर तक रास्ता बाधित हुआ। पुलिस ने सभी शवों रास्ते से हटाकर मार्ग को चालू करवाया। पुलिस ने शवों की पहचान कराने के लिए आस- पास के लोगों से पहचान कराने की कोशिश भी की, लेकिन कोई सफलता नही मिली।

Share This Article
Exit mobile version