Begusarai में भीषण सड़क हादसा,ऑटो और कार के टक्कर में 5 लोगों की मौत…

Mona Jha
By Mona Jha

Begusarai News:बिहार के बेगूसराय में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बेगूसराय में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। कार और ऑटो के बीच टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। वहीं ये घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के रतन चौक के निकट हुई। बताया गया है कि ऑटो हथिदह से जीरो माइल और कार जीरो माइल से हथिदह की ओर जा रही थी। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।

Read more:Menstrual Leave: सुप्रीम कोर्ट ने मासिक धर्म अवकाश पर दी टिप्पणी, कहा-ऐसी छुट्टी अनिवार्य करने पर हो सकता है उल्टा असर

टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए

बताया जा रहा है कि इस टक्कर में ऑटो ऑटो के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल चीख पुकार मच गई है। हालांकि एनएच के पास ही घनी आबादी है और लोग टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को बचाने का भरपूर प्रयास किया, इस दौरान लोगों ने किसी तरह तीन घायलों को टेंपो से निकालकर इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तेज रफ्तार से ऑटो और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।

Read more:Jharkhand सरकार में कैबिनेट विस्तार,पूर्व CM चंपई सोरेन को मिली नंबर 2 की जगह

घायलों को समय पर इलाज की सुविधा नहीं मिलने पर मौत

वहीं मौके पर पहुंचे एफसीआई थाना के एसआई भारत राम ने बताया कि कार और ऑटो में टक्कर हुई है पांच लोगों की मौत हुई है जबकि तीन लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क हादसे के आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके घायलों को समय पर इलाज की सुविधा नहीं मिल पाई और मौत हो गई।

Read more:Kathua Terror Attack: कठुआ में आतंकी हमला, सेना के वाहन पर फेंका ग्रेनेड, मुठभेड़ जारी, 48 घंटे में ये दूसरा हमला

पांच लोगों की मौत

पुलिस बाकी लोगों की पहचान में जुटी हुई है। मृतक व्यक्ति की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के एजनी निवासी रजनीश कुमार के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार आज ऑटो सवार सभी लोग हाथीदह स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद ऑटो से बेगूसराय की ओर आ रहे थे और इसके लिए लोगों के द्वारा सीएनजी ऑटो का प्रयोग किया गया था। वहीं विपरीत दिशा से एक कर भी तेज रफ्तार से हाथीदह की ओर जा रही थी।

इसी क्रम में ऑटो एवं कार की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें ऑटो पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं कार का ड्राइवर एवं ऑटो सवार दो अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल है जिन्हें इलाज के लिए विभिन्न जगह भर्ती कराया गया है।

Share This Article
Exit mobile version