सड़क दुर्घटनाओं पर कैसे लगेगी लगाम?स्कूली वैन और बस में टक्कर से फिर गई 3 बच्चों की जान

Mona Jha
By Mona Jha

Badaun Accident: UP के बदायूं से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बदायूं में स्कूल वैन और ट्रक के बीच टक्कर हो गई जिसमें दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गई। इस हादसे के वजह से चीख पुकार मच गई। ये घटना बरेली-मथुरा रोड पर हुई है। जब वैन बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। वहीं इस घटना के बारें में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि-” टक्कर के बाद रोडवेज बस ने भी वैन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे चालक उमेश, उसके बेटे और छह साल के बच्चे की मौत हो गई।

Read more : Ram Mandir निर्माण में लगे 8 करोड़ हिंदुओं के सवा रुपए: प्रवीण तोगड़िया

दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गई..

वहीं पुलिस ने आगे बताया कि-” मंगलवार को यहां एक स्कूल वैन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें दो बच्चों और एक ड्राइवर की मौत हो गई। ये मामला बरेली-मथुरा रोड पर हुई जब वैन बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि- “टक्कर के बाद रोडवेज बस ने भी वैन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे चालक उमेश (30), उसके बेटे (2) और छह साल के बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। उन्होंने बताया कि ये बच्चे बुटला दौलतपुर के कैप्टन गजराज सिंह मेमोरियल स्कूल के छात्र थे।

Read more : कढ़ी पत्ता या नीम बालों के लिए कौन है ज्यादा फायदेमंद,जानें यहां..

कोहरे के कारण हुआ ये हादसा..

आपको बता दें कि पुलिस ने इस घटना के होने का वजह बताते हुए कहा कि – ” कोहरे के कारण वैन चालक को बस नजर नहीं आई, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे में वैन चालक उमेश के अलावा उसके डेढ़ वर्षीय बेटे दुष्यंत और 6 वर्षीय स्कूली छात्र आलेख की मौत हुई है।वैन में बैठे सभी बच्चे उझानी में बटला अहीर के कैप्टन गजराज सिंह इंटर कॉलेज के छात्र हैं। वे फूलपुर गांव से स्कूल जा रहे थे।
हादसे के बाद पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।”

Share This Article
Exit mobile version