SantKabir Nagar में भीषण सड़क हादसा: कार-ट्रॉली की टक्कर में 3 की मौत, 7 घायल

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
प्रतीकात्मक इमेज

SantKabir Nagar Accident News: संतकबीर नगर (SantKabir Nagar) में एक भयंकर सड़क हादसा हुआ है। हर्रैया क्षेत्र के फ्लाईओवर के पास बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ गई। इस भीषण दुर्घटना में कार चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसका एयरबैग खुल गया। पुलिस और एनएचएआई (NHAI) की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी भेजा गया, जिसमें से तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Read more: CM Eknath Shinde की ‘चाय पार्टी’ का MVA ने किया बहिष्कार, यह थी वजह

लखनऊ आते वक़्त हुआ हादसा

संतकबीरनगर जिले के बेलहर क्षेत्र के कुल्हड़िया निवासी इब्राहिम, जो कि किराये पर कार चलाते थे, बुधवार को यात्रियों को लेकर लखनऊ (Lucknow) जा रहे थे। सुबह करीब 10:15 बजे हर्रैया क्षेत्र के फ्लाईओवर के पास आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे इब्राहिम की कार ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इब्राहिम (40) पुत्र हौशिलादार निवासी कुल्हड़िया थाना बेलहर जिला संतकबीरनगर की मौके पर ही मौत हो गई।

Read more: Pawan Kalyan राजनीति में धमाकेदार एंट्री के बाद ले रहे वाराही दीक्षा, इतने दिन तक नहीं खाएंगे अन्न

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

दुर्घटना में बेलहर क्षेत्र के बनेथू गांव निवासी मोहम्मद हसन (10) पुत्र मोहम्मद ताहिर, दुधारा क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी निशा (55) पत्नी अली हसन, दो सगे भाई मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद कासिफ, रुकइया खातून, बुसरा खातून, अख्तर निशा घायल हो गए। कार में सवार अन्य पांच यात्री बाल-बाल बच गए। घायलों में मोहम्मद हसन, कैसरजहां और निशा की हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कैसरजहां (36) पत्नी ताहिर की जिला अस्पताल में देर रात मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read more: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज करेंगी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित

दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम

हर्रैया थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर के पास हुई इस सड़क दुर्घटना के बाद गोरखपुर-अयोध्या लेन पर करीब 1 घंटे तक जाम लगा रहा। एनएचएआई की टीम ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया। हादसे के बाद घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों को गाड़ी से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही चालक इब्राहिम के परिजन हर्रैया पहुंच गए। परिवार में चीख पुकार मच गयी। इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है। पुलिस ने सभी घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है और जांच जारी है।

Sagar : रेगुलर छात्र से प्राचार्य करा रही सफाई और ड्राइविंगDM को ग्रामीणों ने दिया शिकायती पत्र ||
Share This Article
Exit mobile version