Unnao Bus Accident:यूपी के उन्नाव में आज बुधवार की सुबह भयंकर सड़क हादसा हुआ है।वहीं लखनऊ -आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई इस दर्दनाक एक्सीडेंट में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए है। ये घटना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास बुधवार तड़के 5:30 बजे एक हुआ। जिसमें एक स्लीपर बस आगे चल रहे दूध टैंकर में पीछे से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप एक बच्चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए।
घटना के बाद, चीख पुकार के बीच यूपीडा कर्मियों ने पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू किया। इस घटना के बाद, एसडीएम नम्रता सिंह घटनास्थल पर पहुंची और जांच की। इसके बाद, वह सीएचसी में घायलों से मिलीं और डॉक्टरों को उचित इलाज के निर्देश दिए।
Read more :Patanjali Products Sale Ban: पतंजलि ने 14 उत्पादों की बिक्री रोकी, सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी
सड़क पर हर तरफ बिखरे थे शव, देखकर दहले ग्रामीण
बताया जा रहै है कि हादसे का शिकार हुई बस मंगलवार शाम 5 बजे बिहार से दिल्ली के भजनपुरा के लिए रवाना हुई थी। सुबह करीब 5.30 बजे बस जब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गढ़ा गांव के सामने पहुंची तो उसकी भिड़ंत दूध के टैंकर से हो गई है।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि गढ़ा गांव तक हादसे की आवाज पहुंची, जिससे लोग नींद भी में भी जाग गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीण हर तरफ शव बिखरे देखकर दहल गए। ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी और मौके पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों के साथ मिलकर बस में फंसे घायलों को निकालना शुरू किया। तब तक बांगरमऊ और बेहटामुजावर थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजना शुरू कर दिया।
Read more :New Criminal Laws: नए आपराधिक कानूनों पर तमिलनाडु सरकार के फैसले का P. Chidambaram ने किया स्वागत
बस में करीब 50 लोग सवार थे..
वहीं इस घटना के बारें में सीओ अरविंद सिंह ने बताया कि बस बिहार से दिल्ली जा रही थी, जिसमें अधिकतर मजदूर सवार थे। बस में करीब 50 लोग सवार थे, चालक को झपकी लगने से हादसे की संभावना है। दिवंगत लोगों व घायलों के नाम पते की जानकारी कराई जा रही है, सभी को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
Read more :Tripura के स्कूल-कॉलेजों में तेजी से फैल रहा HIV,800 से ज्यादा छात्र संक्रमित 47 की हुई मौत
क्या है हादसे की वजह?
माना जा रहा है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह के सामने छाए रहने वाले कोहरे के कारण हादसा हुआ है। हालांकि रातभर ड्राइविंग करने के कारण ड्राइवर को नींद आना भी हादसे का कारण हो सकता है। सीओ बांगरमऊ ने भी हादसे का कारण ड्राइवर की झपकी लगना ही बताया है। हालांकि उनका कहना है कि हादसे के कारण की जांच की जाएगी।