हुडदंगी का उत्पात, मलमास मेला में कर रहे थे छेड़खानी..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

नालंदा संवाददाता- वीरेंद्र कुमार

Nalanda: 18 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक चलने वाले राजकीय राजगीर मलमास मेला में बीती रात पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा है। दरअसल मेले में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक पहुंच रहे हैं। वहीं मनोरंजन के लिए तीन थिएटर भी लगाए गए हैं। जिसके बाहर कुछ मनचले भीड़ में आने जाने वाले महिलाओं एवं युवतियों के साथ छेड़खानी कर रहे थे।

Read more: सिपाही ने जमीन पर लिटा- लिटा कर व्यक्ति को पीटा

इस बात की सूचना जैसे ही मेले में बनाए गए नियंत्रण कक्ष को मिली। इसके बाद राजगीर एसडीओ अनीता सिन्हा, डीएसपी प्रदीप कुमार, मेला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार के द्वारा मनचलों पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहाँ से खदेड़ दिया गया। वहीं आधा दर्जन मनचलों को हिरासत में भी लिया गया है।

पुलिस हरकत में आई

दरअसल पिछले कुछ दिनों से यह देखा जा रहा था कि थिएटर के बाहर मनचलों के द्वारा हुड़दंग किया जा रहा था। लगातार यह शिकायत पुलिस को मिल रही थी। बीती रात छेड़खानी की बात सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और हुड़दंग कर रहे लोगों पर लाठियां चटका दी।मलमास मेले में अब तक 4.5 करोड़ से ऊपर श्रद्धालु एवं पर्यटक पहुंच चुके हैं। वहीं कुंड स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2 करोड़ के पार है।

मोबाइल चोरी का आरोप लगाना युवक को पड़ा महंगा..

Nalanda: नालंदा में बुधवार को भीड़ द्वारा एक परिवार की पिटाई करने का वायरल वीडियो सामने आया है। मामला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर मोहल्ले का है। वायरल हो रहा वीडियो 14 अगस्त का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से लाठी-डंडे लेकर एक परिवार के सदस्यों पर भीड़ लगातार प्रहार कर रही है। वायरल हो रहा वीडियो 46 सेकेंड का है। बिहार थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मोहल्ला निवासी महेंद्र चौधरी का पुत्र संजीव कुमार के द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Read more: जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

मोबाइल चोरी कर भाग रहा

जिसमें उसने बताया है कि 14 अगस्त को एक मोबाइल पड़ोसी के द्वारा चोरी कर लिया गया। जब उसने शोर मचाया कि उसका मोबाइल चोरी कर भाग रहा है। इतने में ही पड़ोसी उसके घर के पास एक दर्जन लोगों के साथ आ धमका और गाली गलौज शुरू कर दिया। जब उसने इस बात का विरोध किया तो उन लोगों के द्वारा घर में घुसकर पहले मारपीट की। इसके बाद घर से बाहर निकाल कर परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट किया और हरवे हथियार लाठी डंडे के प्रहार से उनलोगों को जख्मी कर दिया। इस दौरान घर के बक्शे का ताला तोड़ करीब 30000 रुपए और खेत के कागजात आदि को भी लूट लिया।

Share This Article
Exit mobile version