घर पर बनाए Hot और Tasty कॉफी

Mona Jha
By Mona Jha

कई लोगों के दिन की शुरुआत एक चाय पिने से होती है।तो वहीं कुछ लोग अपने दिन की शुरुआत कॉफी पिने से करते है। वहीं बता दे कि चाय के बाद सबसे पिया जाने वाला सबसे पॉपुलर ड्रिंक कॉफी है। इसके आलावा आज कल तो कुछ लोग अपने शौख के लिए भी कॉफी पिते है। वहीं कॉफी का युज हम अपने Face पर Glowके लिए भी इस्तेमाल करते है। बता दे कि कॉफी सिर्फ मूड को अच्छा रखने का ही काम नहीं करती, बल्कि एक्टिव और फ्रेश रखने में भी मददगार साबित करता है। वहीं आज आप अपने घर पर बनाए Hot और टेस्टी कॉफी।

Read more : पटना में बना इंडिया का सबसे बड़ा एग्जाम सेंटर..

सामग्री

  • कॉफी पाउडर1 चम्मच
  • दूध1 गिलास
  • चीनीस्वादानुसार

Read more : पटना में बना इंडिया का सबसे बड़ा एग्जाम सेंटर..

टेस्टी कॉफी बनाने का विधि

  • कॉफी बनाने के लिए हमे सबसे पहले स्वादानुसार चीनी और कॉफी को ले और इन्हे एक कप में डाल ले।
  • अब इस कप में एक चम्मच दूध या पानी डाले और चम्मच की मदद से घोल बना ले।
  • घोल बनाने के बाद हमे दूसरे पेन में दूध को गर्म करना है जब दूध में जाए तो गैस को बंद कर देना है।
  • अब इस गर्म दूध को हमे कप में रखे घोल में दाल देना है। और चम्मच की मदद से इसको अच्छे से मिला देना है ताकि दूध और कॉफी का मिश्रण अच्छे से हो जाए. ऐसा करने पर कॉफी में झाग भी आ गए होंगे।
  • अब आपकी कॉफी तैयार है आप चाहे तो ऊपर से भी थोड़ी कॉफी डाल सकते है।
Share This Article
Exit mobile version