गृह मंत्री ने ममता बनर्जी को दी चुनौती बोले-‘ममता दीदी की हिम्मत नहीं CAA को हटा सकें’

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Election News 2024: देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार कर रहे हैं.भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के रायगंज लोकसभा क्षेत्र के करणदिघी पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा.गृह मंत्री ने कहा कि,हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता मिले उससे ममता बनर्जी सरकार को क्या दिक्कत है।

Read more : दिल्ली स्टडी ग्रुप के नेतृत्व में अयोध्या पहुंचे 30 देशों के 90 प्रवासी भारतीय

गृह मंत्री ने ममता बनर्जी को घेरा

अमित शाह ने कहा,एक तरफ ममता दीदी घुसपैठ करा रही हैं घुसपैठियों को घुसा रही हैं तो दूसरी तरफ शरणार्थियों को नागरिकता दिए जाने का विरोध करती हैं.गृह मंत्री ने पूछा आखिर ममता दीदी को इससे क्या परेशानी है क्या उनका अधिकार नहीं है.अमित शाह ने कहा कि,कांग्रेस पार्टी या ममता बनर्जी की हिम्मत नहीं है कि,वो सीएए को हटा सकें.उन्होंने कहा हर हिंदू शरणार्थी को नागरिकता मिलेगी।

Read more : लू का कहर जारी, हाजीपुर में हीटवेव ने ली एक युवक की जान..

टीएमसी नेताओं को लिया निशाने पर

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि,संदेशखाली में वोट बैंक के लिए ममता दीदी ने गरीब लाचार माताओं-बहनों पर अत्याचार होने दिया.संदेशखाली की माताओं-बहनों ने संघर्ष किया और हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया और ममता दीदी के सारे चट्टे-बट्टे आज जेल में हैं.अपने आक्रामक अंदाज में अमित शाह ने ममता सरकार को घेरते हुए कहा कि,टीएमसी के नेता पहले जो झोपड़ी में रहते थे उनके आलीशान मकान बन गए हैं,अब लोग गाड़ियों में घूमते हैं.उन्होंने कहा,पार्थी चटर्जी जेल में हैं लेकिन ममता बनर्जी उन्हें अभी भी पार्टी से सस्पेंड नहीं कर रही हैं।

Read more : देश में शरिया कानून लागू करना चाहती है कांग्रेस: सीएम योगी

बंगाल में 30 सीटें जिताने की अपील

अमित शाह ने कहा कि,ममता बनर्जी के राज में चुनावी हिंसा होती है.पंचायत चुनाव के दौरान 200-200 लोग मारे जाते हैं.लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद लोगों की हत्या होती है.उन्होंने कहा कि,देशभर में चुनाव होते हैं लेकिन कहीं हिंसा नहीं होती है.गृह मंत्री ने कहा,बंगाल में चुनावी हिंसा होने का कारण सिर्फ तृणमूल कांग्रेस है।अमित शाह ने कहा कि,अगर बंगाल को हिंसा से मुक्त करना है, घुसपैठ को रोकना है और शरणार्थियों को नागरिकता देना है और बंगाल में संदेश खाली जैसी घटना नहीं होने देना है,माताओं और बहनों को सुरक्षित रखना है तो इसका एक ही रास्ता है और वो ये कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया जाए.अमित शाह ने कहा,वो बंगाल को मोदी जी की गारंटी देने आए हैं कि,30 सीटें जीता दीजिए।

Share This Article
Exit mobile version