गृह मंत्री ने चुनावी जनसभा में PM मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की जनता से की अपील…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
amit shah

Loksabha Election 2024: देश में पहले चरण के मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आती दिखाई दे रही है वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में प्रचार-प्रसार का शोर तेज हो गया है.सत्ता पक्ष से जुड़े नेता जहां एक तरफ मोदी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों को गिनाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं विपक्ष भी मोदी सरकार पर लगातार हमलावर बना हुआ है.विपक्ष से जुड़े तमाम नेताओं का कहना है कि,मोदी सरकार के 400 पार के नारे के पीछ की मंशा है कि,अगर बीजेपी इस बार सरकार में आई तो निश्चित तौर पर वो संविधान में बदलाव कर लोकतंत्र को खत्म कर देगी ऐसे में संविधान की रक्षा के लिए जरुरी है इस बार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को भारी से भारी मतों जीत दिलाई जाए।

Read More: ‘संविधान बदलने की बात कर रहे..जनता आंखें निकाल लेगी’ लालू यादव की BJP को चेतावनी

“आदिवासी इलाकों का विकास BJP की प्राथमिकता”

प्रत्याशियों की जीत के लिए सभी पार्टी इन दिनों खूब जोर शोर से प्रचार में जुटी हुई है.इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज त्रिपुरा के अगरतला पहुंचे और यहां कुमारघाट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,त्रिपुरा में आदिवासी इलाकों का विकास बीजेपी की प्राथमिकता है.कांग्रेस और वामदलों ने कभी आदिवासी समुदाय से किसी को उच्च पद पर नहीं रहने दिया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश को इस समुदाय से राष्ट्रपति देकर आदिवासियों को सम्मान दिया है।

तीसरी बार PM मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की

गृह मंत्री ने कहा,2014 से पहले जनजातीय मंत्रालयों का बजट 24,000 हजार करोड़ रुपये था.प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में ये बजट बढ़कर 1,25,000 करोड़ रुपये का हो गया.उन्होंने जनता को तीसरी बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की और दावा किया कि,सरकार में आने पर सीमा पार से अवैध घुसपैठ को पूरी तरह से रोक दिया जाएगा।

किसी ने आदिवासी समुदाय को सम्मान नहीं दिया-अमित शाह

अगरतला में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा,नरेंद्र मोदी सरकार ने आदिवासियों के सम्मान के लिए,सुरक्षा के लिए और समावेशी विकास के लिए देश भर में न केवल विकास के काम किए हैं बल्कि उन्हें साथ में रखने का भी काम किया है.गृह मंत्री ने कहा,ये कांग्रेस और कम्युनिस्ट सालों तक शासन करते रहे लेकिन किसी ने आदिवासी समुदाय बेटा-बेटी को देश का राष्ट्रपति नहीं बनाया….आजादी के 75 साल बाद मोदी जी ने ओडिशा के गरीब आदिवासी की बेटी द्रौपदी मुर्मू को महामहिम द्रौपदी मुर्मू बनाकर आदिवासियों का सम्मान करने का काम किया है।

Read More: Etah पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, विपक्ष पर जमकर बोला हमला

Share This Article
Exit mobile version