Moradabad: मुरादाबाद जिले में पहले चरण के मतदान के लिए अब केवल 6 दिन का समय बचा है. इस चुनावी संग्राम को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. आज गृह मंत्री अमित शाह ने बुद्धिविहार में जनसभा को संबोधित किया. उनके साथ पार्टी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह भी मंच पर मौजूद रहे. गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर सर्किट हाउस में उतरा. इसके बाद वह मंच पर पहुंचे. इस दौरान भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया.
Read more: Amit Malviya और Bengal पुलिस के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी वॉर
‘इस बार मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना’
गृह मंत्री अमित शाह ने पीतल नगरी की रामगंगा सिद्धपीठ को नमन करके संबोधन शुरू किया. कहा कि मुरादाबाद के लोग परेशान रहे हैं. पंडाल में भीड़ देखकर कहता हूं कि मुरादाबाद के प्रत्याशी की जीत पक्की है. इस बार मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. इस बार न तो 73 न 65. इस बार यूपी में पूरी 80 की 80 सीट भाजपा जीत रही है. पश्चिमी यूपी में पहले चरण का चुनाव है जो पश्चिम वाले करेंगे वही पूरा देश करेगा, इसलिए इस बार कमल का बटन दबाना है.
अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला
गृह मंत्री ने कहा कि मोदी देश की अर्थव्यवस्था को 11 नंबर से पांचवें नंबर पर लेकर आए. तीसरी बार उन्हें पीएम बना दो भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा. दो बार आपने प्रधानमंत्री बनाया तो मोदी ने सारे वादे पूरे किए. राहुल बाबा बार-बार पूछते थे कि राम मंदिर कब बनाओगे तो देखो राम मंदिर भी बन गया और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई. इस बार राम मंदिर में रामलला का जन्मदिन मनाया जाएगा.