Holika Dahan 2024: भारतीय संस्कृति का होली एक बहुत ही प्रमुख त्योहार है, जो कि रंग उत्सव मनाने के लिए जाना जाता है. फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को इस त्योहार को बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. होली के त्योहार के शुरु होने से पहले होलिका दहन का विधान किया जाता है, जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. होलिका दहन को छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है. आज होलिका दहन पर कुछ धार्मिक उपाय हैं जिनको करने से सुख-समृद्धि आती है, वहीं इस दिन कुछ काम ऐसे हैं जिनको करने से परहेज करना चाहिए.तो चलिए बताते है कि आज के दिन क्या करें और क्या ना करें?
read more: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या बोले राकेश टिकैत?
‘बुराई पर अच्छाई की जीत’
आपको बता दे कि फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है. इस दिन लोग होलिका की पूजा और दहन के बाद ही भोजन आदि किया जाता है. इस साल होलिका दहन आज होगा और रंगवाली होली 25 मार्च को खेली जाएगी. होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व के रूप में मनाया जाता है. होलिका दहन से आस-पास की नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है.
जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त?
आज होलिका दहन की तिथि सुबह 9 बजकर 54 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 25 मार्च दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर होगा.आज भद्रा सुबह 9 बजकर 24 मिनट से शुरू होगी और आज रात 10 बजकर 27 मिनट तक रहेगी. तो आज रात 10 बजकर 27 मिनट के बाद ही होलिका दहन किया जा सकता है.
जाने पूजा विधि..
होलिका दहन को छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन लोग सूर्यास्त के बाद लोग होलिका जलाते हैं और मंत्रों का जाप करते हैं. पारंपरिक लोकगीत गाते हैं. अग्नि जलाने से पहले वे रोली, अखंडित चावल के दाने या अक्षत, फूल, कच्चा सूत का धागा, हल्दी के टुकड़े, अखंडित मूंग दाल, बताशा (चीनी या गुड़ कैंडी), नारियल और गुलाल चढ़ाते हैं जहां लकड़ियां रखी जाती हैं. वे मंत्र का जाप करते हैं और होलिका जलाते हैं. लोग 5 बार होलिका की परिक्रमा करते हैं और अपनी भलाई और खुशी के लिए प्रार्थना करते हैं.
किसे होलिका दहन नहीं देखना चाहिए?
आपको बता दे कि होली से जुड़े नियमों में यह बताया गया है कि नवविवाहित लड़कियों को होलिका दहन नहीं देखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. इससे वैवाहिक जीवन में कई प्रकार की समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं. शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि होलिका दहन की अग्नि को गर्भवती महिलाओं को नहीं देखना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से शिशु के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
read more: आम चुनाव से पहले रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे Jitan Ram Manjhi