सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘Sikandar’ का नया गाना ‘बम बम भोले’ होली के मौके पर 11 मार्च (आज) रिलीज हुआ है और इसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। गाने में सलमान, रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल की जबरदस्त डांस मूव्स और एनर्जी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। ‘बम बम भोले’ का गाना होली के खास अवसर पर एक परफेक्ट एंथम बन गया है। गाने के दौरान, सलमान खान अपने ट्रेडमार्क स्वैग में नजर आ रहे हैं, जबकि रश्मिका और काजल ने भी अपनी अदाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।
Read More:Rekha Viral Video: 70 की उम्र में रेखा का ग्लैमर बरकार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इनकी खूबसूरती के चर्चे
दमदार रैप के साथ एनर्जेटिक बीट्स

गाने की शुरुआत एक दमदार रैप से होती है, जो सुनने वालों को जोश से भर देता है। एनर्जेटिक बीट्स और दमदार रैप गाने को खास बनाते हैं, साथ ही रंगों से भरे धमाकेदार सीन इस गाने को होली के माहौल में फिट कर रहे हैं। गाने में शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन का लिखा हुआ रैप है, जिसमें किड रैपर्स भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी भी शामिल हैं। गाने की रैप शायरी और संगीत दर्शकों को एक नया अनुभव दे रहे हैं।
डांस मूव्स के साथ होली के रंग में डूबे दर्शक
सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के डांस मूव्स को देखकर यह कहा जा सकता है कि इस गाने का ग्रैंड विजुअल्स और एनर्जी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल होंगे। गाने के साथ ही होली के रंगों में डूबे हुए ये दृश्य दर्शकों को उत्साहित कर रहे हैं। इस गाने में सलमान खान का दबंग अंदाज भी साफ नजर आता है, जो उनके फैंस के लिए खास आकर्षण का कारण बन रहा है।

फैंस की एक्साइटमेंट
इस गाने को प्रीतम ने संगीतबद्ध किया है और साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गाने को शेयर करते हुए यह जानकारी दी कि पूरा गाना 11 मार्च (आज) को दोपहर 1:11 बजे रिलीज किया जाएगा। गाने के टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है और अब सभी इसके फुल वर्जन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Read More:GRM Overseas Stock: सलमान खान के साथ जुड़ते ही रॉकेट हुई इस कंपनी के शेयर, 8% की दिखी तेजी
‘बजरंगी भाईजान’ की आई याद
गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि यह गाना ‘बजरंगी भाईजान’ की तरह धमाल मचाने वाला है। वहीं, कुछ ने इसे सुपरहिट बताया और गाने के बारे में अच्छी बातें कही। एक यूजर ने सवाल किया, “किस-किस को बजरंगी भाईजान वाली फील आ रही है?” तो वहीं, कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि जिनकी फिल्म के गाने अच्छे होते हैं, उनकी फिल्म आमतौर पर बेहतरीन होती है।