Tripura के स्कूल-कॉलेजों में तेजी से फैल रहा HIV,800 से ज्यादा छात्र संक्रमित 47 की हुई मौत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
tripura

Hiv Infection: त्रिपुरा के कई सारे स्कूलों से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक साथ कई सारे स्कूली बच्चों के एचआईवी पॉजिटिव (HIV positive) होने का पता लगा है.828 छात्रों के एचआईवी पॉजिटिव होने की बात सामने आई है जिसमें से 47 छात्रों की मौत हो गई है.त्रिपुरा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी (Tripura State AIDS Control Society) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 828 छात्र एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं इनमें से 47 छात्रों की मौत हो गई है.सोसाइटी के एक अधिकारी का कहना है कि,स्कूलों में छात्र भारी मात्रा में नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं।

Read More: UP में बाढ़ की स्थिति को लेकर Akhilesh Yadav ने BJP पर साधा निशाना

220 स्कूल के छात्र हुए HIV संक्रमित

220 स्कूल के छात्र हुए HIV संक्रमित

त्रिपुरा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने राज्य के 220 स्कूल,24 कॉलेज और यूनिवर्सिटी में ऐसे छात्रों की पहचान की है जो नशे के लिए इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं.इस मामले में चौंकाने वाली बात ये है कि,एचआईवी से पीड़ित कई छात्र राज्य के बड़े-बड़े कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर रहे हैं.एचआईवी के इन चौंकाने वाले आंकड़ों को लेकर त्रिपुरा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के एक अधिकारी ने बताया कि,हमने अब तक 828 छात्रों को एचआईवी पॉजिटिव में रजिस्टर किया है.उनमें से 572 छात्र अभी भी बीमारी से ग्रसित हैं और 47 छात्र एचआईवी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

Read More: Patanjali Products Sale Ban: पतंजलि ने 14 उत्पादों की बिक्री रोकी, सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी

क्या होता है एचआईवी?

क्या होता है एचआईवी?

एचआईवी का पूरा नाम ह्यूमन इम्यूनोडेफिसिएंसी वायरस है जो शरीर के इम्यून सिस्टम पर हमला करता है और उसको इतना कमजोर बना देता है कि,हमारा शरीर किसी दूसरी बीमारी को झेलने लायक भी नहीं बचता है.एड्स से पीड़ित अगर कोई शख्स इस बीमारी से पीड़ित हो जाता है तो इस वायरस की चपेट में आने के बाद उसे समय रहते कंट्रोल नहीं किया गया तो ये एड्स का कारण बन जाता है।

Read More: BJP महिला मोर्चा चीफ ने पूर्व सांसद Subrata Pathak के खिलाफ खोला मोर्चा,लगाए गंभीर आरोप

किन कारणों से संक्रमण होता ?

किन कारणों से संक्रमण होता ?

एचआईवी संक्रमण कई कारणों से हो सकता है जिसमें असुरक्षित यौन संबंध,दूषित सुई या सिरिंज के इस्तेमाल या संक्रमित व्यक्ति के खून के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे में संक्रमण होना शामिल है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि,एचआईवी पीड़ित के संपर्क में आने से कोई एचआईवी संक्रमित नहीं होता है. एचआईवी पीड़ित से हाथ मिलाने से कोई एचआईवी संक्रमित नहीं होता.एचआईवी हवा,पानी और कीड़ों के काटने से नहीं फैलता है.डॉक्टरों का भी मानना है कि,एचआईवी संक्रमण के कारणों का सभी को जानकारी होना जरुरी है।

Read More: BJP महिला मोर्चा चीफ ने पूर्व सांसद Subrata Pathak के खिलाफ खोला मोर्चा,लगाए गंभीर आरोप

Share This Article
Exit mobile version