HIT 3 Movie Review & Release Live update: 1 मई 2025 को रिलीज हुई तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है। सैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नानी ने एसपी अर्जुन सरकार की भूमिका निभाई है, जो एक निर्दयी और साहसी हिट ऑफिसर हैं। फिल्म की कहानी अर्जुन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे जम्मू-कश्मीर के खतरनाक और चुनौतीपूर्ण इलाकों में एक रहस्यमयी सीरियल किलर के केस को सुलझाने के लिए भेजा जाता है।फिल्म को हैदराबाद, विशाखापत्तनम और जम्मू-कश्मीर की खूबसूरत लोकेशनों पर फिल्माया गया है, जो दर्शकों को एक बेहतरीन सिनेमैटिक अनुभव प्रदान करती है।
नानी की परफॉर्मेंस ने जीता दिल
दर्शकों के मुताबिक फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है नानी की पावरफुल परफॉर्मेंस। एक एक्स (Twitter) यूजर ने लिखा, “हिट 3 एक शानदार एक्शन क्राइम थ्रिलर है जिसमें कई ट्विस्ट्स हैं। इंटरवल से पहले फिल्म जबरदस्त पकड़ बनाती है और फिर स्क्विड गेम से प्रेरित सेकंड हाफ में जाती है जो पूरी तरह चौंकाता है।” उन्होंने आगे लिखा कि प्री-क्लाइमेक्स और क्लाइमेक्स बेहद रोमांचक हैं और सिनेमैटोग्राफी और प्रोडक्शन वैल्यू ने फिल्म को और भी शानदार बना दिया है।नानी ने इस फिल्म में एक गाली-गलौज और रफ अंदाज़ वाला किरदार निभाया है, जो दर्शकों को काफी पसंद आया, लेकिन यह भी साफ है कि यह फिल्म बच्चों के लिए उपयुक्त नहीं है।
Read more :Atul Kulkarni Visit Pahalgam:पहलगाम पहुंचे अतुल कुलकर्णी,”यह हमारा कश्मीर है” की देशवासियों से अपील
कहानी और म्यूजिक को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
जहां एक ओर नानी के अभिनय की सराहना हो रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ दर्शकों को फिल्म की कहानी और बैकग्राउंड म्यूज़िक (BGM) से शिकायत है। एक यूजर ने लिखा, “पहले हाफ में लव ट्रैक को छोड़कर फिल्म ठीक-ठाक है। इंटरवल अच्छा है लेकिन सेकंड हाफ एक अलग दिशा में चला जाता है।”वहीं एक अन्य दर्शक ने कहा, “थोड़ी निराशा हुई। बहुत उम्मीदों के साथ फिल्म देखने आया था, लेकिन यह एवरेज लगी। BGM कमजोर था। नानी ने फिल्म को खींचा लेकिन ये उतनी बड़ी हिट नहीं लगी।”
किसे देखनी चाहिए ‘हिट 3’?
एक यूजर ने स्पष्ट रूप से लिखा, “अगर आप एक्शन फिल्मों के दीवाने हैं तो ‘हिट 3’ आपको पसंद आ सकती है। लेकिन सामान्य दर्शकों के लिए यह थोड़ी प्रीडिक्टेबल और लंबी लग सकती है।” खासतौर से फिल्म की लव स्टोरी लाइन को गैरज़रूरी बताया गया है।