60 साल की उम्र में बनाया रिकार्ड, 10000 मीटर की दौड़ में महिपाल सिंह ने जीता गोल्ड मेडल

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा
गाजियाबाद : जहां एक तरफ 60 साल की उम्र का पड़ाव करने के बाद लोग अधिकतर समय घर में बिस्तर पर बिताना पसंद करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ महिपाल सिंह हर दिन अधिकतर समय पसीना बहाते हुए बिताते हैं.

महिपाल सिंह नेवी से रिटायर्ड है. नेवी से रिटायरमेंट लेने के बाद उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू किया. कई सालों तक बिजनेस करने के बाद जब उनकी उम्र 60 साल के करीब पहुंची तो उनके बड़े बेटे ने कहा कि पिताजी अब आप घर में आराम कीजिए. अब आप सभी जिम्मेदारियों से मुक्त होकर सुकून की जिंदगी बताइए. जो भी आप जीवन में करना चाहते हैं उसको कीजिए.

Read More: पीएम के पसमांदा मुसलमानों के बयान पर, मायावती की प्रतिक्रिया सामने आयी

District masters athlete championship

अपने बिजनेस से भी रिटायरमेंट लेने के बाद महिपाल सिंह ने सुबह walk करना शुरू कर दिया. फिर धीरे-धीरे उनकी दौड़ में भी रूचि बढ़ने लगी. एक दिन उन्हें पता चला कि जिले में कई ऐसी प्रतियोगिताएं होती हैं जिसमें सीनियर सिटीजन भाग ले सकते हैं. District masters athlete championship में भाग लिया और महिपाल सिंह 1500 मीटर 5000 मीटर और 10000 मीटर में गोल्ड मेडल हासिल किया.

पहली जीत हासिल करने के बाद महिपाल सिंह का हौसला बढ़ता गया. जिसके बाद उन्होंने चेन्नई में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया. जहां उन्हें 7 वी रैंक प्राप्त हुई. प्रदेश स्तर पर भी कई प्रतियोगिताओं में महिपाल सिंह भाग ले चुके हैं. जिसमें से अधिकतर प्रतियोगिताओं में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया है. कोलकाता में आयोजित 43 में नेशनल मास्टर्स एथलीट चैंपियनशिप में महिपाल सिंह ने दस हजार मीटर की दौड़ उन्होंने गोल्ड मेडल जीता.

आठवीं एसबीकेएफ राष्ट्रीय गेम्स में पाएं गोल्ड मेडल

हाल ही में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुई आठवीं एसबीकेएफ राष्ट्रीय गेम्स में महिपाल सिंह ने 1500 मीटर, 5000 मीटर और 10000 मीटर में गोल्ड मेडल हासिल किया. महिपाल सिंह अपने क्षेत्र के लोगों को भी दौड़ के लिए प्रोत्साहित करते हैं यही वजह है कि अब हर दिन उनके साथ सुबह दर्जन भर लोग मोरटी स्तिथ क्रिकेट ग्राउंड में दौड़ लगाते हैं. महिपाल सिंह इस उम्र में करीब 15 से 20 किलोमीटर प्रतिदिन दौड़ते हैं.

खास बात यह है कि जहां एक तरफ 60 साल की उम्र का पड़ाव पार करने के बाद कई प्रकार की स्वास्थ संबंधित समस्याओं का लोगों को सामना करना पड़ता है. वहीं दूसरी तरफ महिपाल सिंह पूरी तरह से स्वस्थ है. हाल ही में उनके बड़े बेटे ने उनके रूटीन चेकअप कर आए थे जिसमें सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई हैं.

जहां एक तरफ महिपाल सिंह सुबह में दौड़ लगाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ शाम में करीब 2 घंटे स्ट्रेचिंग करते हैं. अब तो महिपाल सिंह की पत्नी भी उनके साथ हर दिन ग्राउंड में रनिंग करने जाती हैं. महिपाल सिंह सुबह 5:00 बजे से तकरीबन सुबह 8:30 बजे तक रनिंग करते हैं. महिपाल सिंह का ख्वाब देश के लिए गोल्ड मेडल हासिल करना है. आगामी महीनों में महिपाल सिंह कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे.

Share This Article
Exit mobile version