Jammu – Kashmir के पुंछ में हिंदू और सिख परिवारों को घर छोड़ने की मिली धमकी..

Mona Jha
By Mona Jha

Jammu – Kashmir : जम्मू-कश्मीर के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। बता दें जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र दिगवार में हिंदू परिवार को घर छोड़कर चले जाने की धमकी दी गई है। यह शनिवार शाम हिंदू समुदाय के कुछ घरों के बाहर धमकी भरे पोस्टर दीवार पर चिपके हुए मिले हैं। इसे लेकर लोगों के अंदर डर का माहौल बना हुआ है। वहीं इस धमकी को लेकर लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुंछ थाना प्रभारी दीपक पठानिया पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने पोस्टर को अपने कब्जे में ले लिया। इस पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है।

Read more : पुलिस ने की छापेमारी, अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप

Read more : सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ठगों ने 23 लाख हड़पे, धोखाधड़ी का केस दर्ज..

इस धमकी भरे पोस्टर दीवार पर लिखा था..

बता दें कि सूत्रो के मुताबिक शनिवार शाम करीब 6 बजे लोग अपने घरों के बाहर लगे पोस्टर देखकर भयभीत हो गए। वहीं इन पोस्टर पर उर्दू में लिखा था, वहीं इस धमकी भरे पोस्टर दीवार पर लिखा था की तमाम हिंदू और सरदार बिरादरी को आगाह किया जा किया जाता है कि जल्द से जल्द इस इलाके को छोड़ दो। वरना इसकी आपको भारी कीमत भरनी होग।

Read more : पीडब्ल्यूडी ने बिना तैयारी के लिए डायवर्जन..

भारतीय सेना एवं पुलिस के साथ खड़े रहते हैं…

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले का दिगवार इलाका पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है। यहां से महज कुछ ही दूरी पर पाकिस्तानी सीमा लगती है और इस इलाके में हिंदू और सिख समुदाय के काफी घर हैं, जबकि इस इलाके में देश विरोधी ताकतों के खिलाफ ग्रामीण खुलकर बोलते हैं और हमेशा भारतीय सेना एवं पुलिस के साथ खड़े रहते हैं, क्योंकि इससे पहले पाकिस्तान की ओर से नशा तस्करी के प्रयास किए गए थे, जिसे सेना ने विफल कर दिया।

Share This Article
Exit mobile version