Hina Khan Wedding: टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान ने अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे रॉकी जैसवाल से गुपचुप शादी कर ली है। यह शादी एक इंटीमेट सेरेमनी के तहत हुई, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें साझा कर इस खास पल को दुनिया से साझा किया।
मनीष मल्होत्रा की साड़ी में दिखीं परी जैसी
आपको बता दे कि, हिना खान और रॉकी जैसवाल ने कोर्ट मैरिज की। इस खास मौके पर हिना ने मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई ओपल ग्रीन साड़ी पहनी थी। उन्होंने इस साड़ी के साथ पिंक कलर का ब्लाउज और सिर पर पिंक दुपट्टा ओढ़ रखा था। ट्रेडिशनल लुक में हिना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। गोल्डन जूलरी, खुले बाल और हाथ-पैरों में लगी मेहंदी ने उनके ब्राइडल लुक को और भी खास बना दिया।
साड़ी के पल्लू पर लिखा पति का नाम
हिना खान की साड़ी का पल्लू भी बेहद खास था, जिसमें उन्होंने अपने और रॉकी के नाम को कस्टमाइज करवा रखा था। यह छोटा लेकिन इमोशनल डिटेल फैंस को बेहद पसंद आया। वहीं, रॉकी जैसवाल ने शादी के लिए मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया हुआ सफेद कुर्ता पहना। उनका लुक बेहद क्लासी और रॉयल नजर आया। हिना द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी भी है, जिसमें यह कपल कोर्ट मैरिज के दस्तावेज़ों पर साइन करता दिख रहा है।
इमोशनल कैप्शन ने फैंस को किया भावुक
शादी की तस्वीरों के साथ हिना खान ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, “दो अलग-अलग दुनियाओं से, हमने प्यार की एक दुनिया बनाई। हमारे मतभेद मिट गए, हमारे दिल एक हो गए, जिससे एक ऐसा बंधन बना जो ज़िंदगी भर रहेगा।” इस कैप्शन ने फैंस को हिना और रॉकी के रिश्ते की गहराई का एहसास कराया।
‘हम साथ मिलकर हर मुश्किल पार करेंगे’ – हिना खान
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए हिना ने लिखा, “हम अपना घर, अपनी रोशनी, अपनी उम्मीद हैं और साथ मिलकर हम सभी बाधाओं को पार करते हैं। आज, हमारा मिलन हमेशा के लिए प्यार और कानून में सील हो गया है। हम पत्नी और पति के तौर पर आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।”
हिना खान और रॉकी जैसवाल की यह शादी भले ही सादगी से हुई हो, लेकिन इसका हर पल प्यार और भावना से भरा था। उनकी इस नई ज़िंदगी की शुरुआत को फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। हिना और रॉकी की प्रेम कहानी एक बार फिर यह साबित करती है कि सच्चा प्यार समय और परिस्थिति से परे होता है।