Assam में मुस्लिम जनसंख्या के तेजी से बढ़ने पर Himanta Biswa Sarma की चिंता,राहुल गांधी को ठहराया जिम्मेदार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Himanta Biswa Sarma

Assam Demography: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने प्रदेश में मुस्लिम जनसंख्या की तेजी से बढ़ोतरी पर चिंता जताई है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस तरह की वृद्धि जारी रही, तो असम में मुस्लिम बहुसंख्यक और हिंदू अल्पसंख्यक हो सकते हैं. हिमंत सरमा ने कांग्रेस पार्टी पर भी तीखा कटाक्ष किया और कहा कि जनसंख्या नियंत्रण में कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है क्योंकि मुस्लिम समुदाय (Muslim community) ‘उनकी बात सुनता है.’

Read More: Sonam Kinnar ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, सरकार और अफसरशाही पर लगाए गंभीर आरोप

राहुल गांधी को दिया ये सुझाव

राहुल गांधी को दिया ये सुझाव

हिमंत सरमा ने सुझाव दिया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) , जो विपक्ष के नेता हैं, अगर जनसंख्या नियंत्रण के ब्रांड एंबेसडर बन जाएं, तो यह तेजी से प्रभावी हो सकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए राहुल गांधी को शादी करके 12 बच्चे पैदा करने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी या हिमंत बिस्वा सरमा के नाम पर एक मुस्लिम गांव में जाएं, तो वहां के लोग राहुल गांधी की बातों को अधिक सुनेंगे.

मुस्लिम नेताओं पर आरोप लगाया

मुस्लिम नेताओं पर आरोप लगाया

मुख्यमंत्री (Himanta Biswa Sarma) ने यह भी आरोप लगाया कि यदि राजनीतिक नेता जनसंख्या नियंत्रण के आंदोलन में शामिल नहीं होते हैं, तो यह आंदोलन सफल नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि मुस्लिम राजनीतिक नेताओं के अपने परिवारों में दो ही बच्चे हैं, लेकिन वे ग्रामीणों को इस दिशा में कोई सलाह नहीं देते हैं. अगर पूर्व मुख्यमंत्री धर्मनिरपेक्ष होते और 1971 या 1981 से जनसंख्या विस्फोट के बारे में इस तरह की बात की होती, तो राज्य में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते.

Read More: UP Monsoon Session 2024: 29 जुलाई से सत्र की शुरुआत, योगी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष तैयार

हिमंत सरमा ने असम के मुस्लिम बहुल बनने की चेतावनी दी

हिमंत सरमा ने असम के मुस्लिम बहुल बनने की चेतावनी दी

2011 की जनगणना के आंकड़ों का हवाला देते हुए सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि उस समय असम में 1.4 करोड़ मुस्लिम थे, और भविष्य में राज्य मुस्लिम बहुल बन सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार, असम में मुस्लिम आबादी 1.07 करोड़ थी, जो कुल जनसंख्या का 34.22 प्रतिशत थी। वहीं, हिंदू आबादी 1.92 करोड़ थी, जो कुल जनसंख्या का लगभग 61.47 प्रतिशत थी.

Read More: CM योगी ने संभाली मिशन 10 की कमान Ayodhya की मिल्कीपुर सीट पर जीत के लिए दिए मंत्रियों को निर्देश

Share This Article
Exit mobile version