Himachal Pradesh: मौसम विभाग ने अगले 6 से 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम,मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में सक्रिय मानसून की स्थिति जारी रहने का अनुमान लगाया है मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र पर निम्न दबाव बना हुआ है। इसके प्रभाव के कारण आज पूरे पूर्वी भारत में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर

वहीं मानसून के सक्रिय होने के साथ ही पहाड़ी राज्यों में इन दिनों भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया हुआ है।हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है बारिश और बादल फटने की घटनाओं से राज्य में जगह-जगह तबाही का मंजर है।सबसे ज्यादा प्रभावित मंड़ी जिला हुआ है।मंडी के करसोग इलाके में दो जगह बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।जबकि परिवार के सात लोग लापता हैं।घटना में कुछ घर और गाड़ियों के बहने की भी सूचना है।यहां 16 लोग सुरक्षित जगह शिफ्ट किए गए है।इनमें 12 बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं।
मंडी में बादल फटने से मची तबाही
पंडोह डैम से 1 लाख 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है,जिससे पंडोह बाजार में बीती रात पानी भरने से भगदड़ जैसे हालात हो गए है।मंड़ी जिले के साथ ही लगते सिराज के बगस्याड़ समेत पूरे इलाके में बादल फटने से कई घर,गाड़ियां पानी और मलबे में दब गए।गोहर उपमंडल के स्यांज नाले में बना एक घर फ्लैश फ्लड में बह गया। यहां पर मां बेटी को बचा लिया गया लेकिन सात लोग सैलाब में बह गए हैं।इसी बीच शिमला में भी जगह जगह पर भूस्खलन हो रहा है।बिठल और किंगल के बीच कई स्थानों पर सड़क बाधित है।अभी तक बहाली का कार्य शुरू नहीं हुआ है।
बच्चों के स्कूल बंद रखने का आदेश
भारी गाद (सिल्ट) के कारण जल शक्ति उपमंडल ठियोग के अंतर्गत भी विभिन्न खड्डों/नालों में सभी लिफ्ट जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हो गई हैं।भारी बारिश एवं भूस्खलन और अधिकांश सड़क मार्ग बाधित होने के कारण पैदा हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जीवन की सुरक्षा के दृष्टिगत मंडी जिला प्रशासन ने 1 जुलाई को मंडी जिला के अंतर्गत सभी स्कूल व अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है।
मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज प्रदेश के आठ जिलों कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, बिलासपुर, सोलन, हमीरपुर और ऊना के लिए भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना जताई है।