हिमाचल प्रदेश के गवर्नर पहुंचे Ayodhya,सपरिवार किए रामलला के दर्शन

Mona Jha
By Mona Jha

Ayodhya Ram Mandir News: देश के राज्यपालों का रामलला के दर्शन का सिलसिला जारी है। इस बीच भगवान रामलला का दर्शन पूजन करने आज परिवार सहित हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अयोध्या के सर्किट हाउस पहुंचे।जहां उन्होंने सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया।इस दौरान सर्किट हाउस में ही शिव प्रताप शुक्ला ने अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनाकर केक काटा,सभी लोगों ने जन्मदिन की बधाई दी।

वहीं राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि -“भगवान श्री राम हम सभी लोगों के आराध्य हैं, पूरे भारत की अस्मिता जुड़ी है भगवान राम से, भगवान राम से राष्ट्र के उन्नयन की कामना करता हूं, पहले की अयोध्या में और आज की अयोध्या में बहुत अंतर आ गया है, पहले अयोध्या सूनी थी, अब राम आ गए हैं तो अयोध्या पुरी तरह से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है, अयोध्या उत्तर प्रदेश की जीडीपी बन गई है।

शिव प्रताप शुक्ला ने क्या कहा?

इस दौरान उन्होनें राम मंदिर से इकोनॉमी पर क्या फर्क पड़ेगा इसको लेकर हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि -“अभी यह चर्चा नहीं की जा सकती क्योंकि चुनाव चल रहा है, लेकिन जो सबको देता है वह उत्तर प्रदेश को भी देगा, रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद प्रथम दिन के चढ़ने को लेकर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कहा कि रामलला के भव्य मंदिर में विराज होने के बाद जो चढ़ावा चढ़ा, उसका प्रभाव उत्तर प्रदेश के जीडीपी पर नजर आएगा।

“देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं भी दी”

इसके बाद उन्होंने सभी देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं भी दी, इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल अपने परिवार सहित भगवान रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया।

Share This Article
Exit mobile version