Hasan Nasrallah Killed: Lebanon की राजधानी बेरुत पर इजरायल की ओर से किए जा रहे हवाई हमले में हिजबुल्लाह के चीफ नसरल्लाह को ढेर कर दिया गया है।इजरायल की डिफेंस फोर्स ने नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की है और कहा कि,हिजबुल्लाह चीफ अब डरा नहीं पाएगा।बेरुत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हुए देर रात हवाई हमले में हिजबुल्लाह के कई कमांडर भी मारे गए हैं इसमें हिजबुल्लाह का कमांडर अली कार्ची भी शामिल है।
मारा गया हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह
इजरायल की डिफेंस फोर्स की ओर से दावा किया गया है कि,हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह मारा गया है लेकिन हिजबुल्लाह की तरफ से नसरल्लाह की मौत को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है इससे पहले हिजबुल्लाह के एक अधिकारी की ओर से बताया गया था कि,बेरुत पर हुए अटैक के बाद से ही नसरल्लाह से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
इजरायल ने लेबनान पर किया बड़ा हवाई हमला
इजरायली सेना ने शुक्रवार रात को लेबनान के दाहिया में बड़ा हवाई हमला किया था जहां इजरायली एयरफोर्स के फायटर जेट्स ने बेरुत में हिजबुल्लाह के सेंट्रल हेडक्वार्टर पर ताबड़तोड़ बमबारी की थी।इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले में कई बड़ी-बड़ी इमारतें और आसपास का इलाका बुरी तरह से तबाह हो गया था।इजरायल की सेना के दिए बयान के अनुसार दाहिया में रिहायशी इमारत के नीचे ही हिजुबुल्लाह ने अपना अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर बनाया हुआ था।
ईरान ने (OIC) की बैठक बुलाने का आह्वान किया
इस बीच हसन नसरल्लाह की मौत की खबर पर ईरान ने मुस्लिम देशों के समूह इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की तत्काल एक बैठक बुलाने का आह्वान किया है।ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है सूत्रों के मुताबिक खामेनेई को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है वहीं हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर इजरायली हमले में हसन नसरल्लाह की बेटी जैनब की भी मौत की खबर है हालांकि लेबनान के अधिकारियों की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
1980 के दशक में हुई थी हिजबुल्लाह की स्थापना
आपको बता दें कि,हिजबुल्लाह की स्थापना 1980 के दशक में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर ने की थी तभी से ईरान इसको ट्रेनिंग से लेकर हथियार तक मुहैया कराता रहा है।हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत से पहले इजरायल ने 18 सितंबर को वॉकी-टॉकी के जरिए हिजबुल्लाह के सदस्यों को निशाना बनाया था इस हमले में 39 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए गए इसके बाद 22 सितंबर को हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में 200 से ज्यादा रॉकेट और ड्रोन दागे थे।