Aligarh : अलीगढ़ में एलपीजी गैस के टैंकर का स्टेरिंग फेल होने के बाद आबादी के नजदीक व पेट्रोल पंप के समीप टैंकर पलटने से इलाके में भगदड़ मच गई आनंद फानन में जनता के द्वारा टैंकर से उचित दूरी बनाना ही उचित समझा जिसकी सूचना इलाका पुलिस को दी गई तो मौके पर इलाका पुलिस के द्वारा पहुंचकर अग्निशमन सेवा को मौके पर बुलाकर किसी अनहोनी से बचने के उपाय शुरू कर दिए वहीं दूसरी ओर सड़कों पर जनता पूरे तरीके से बचती हुई नजर आई इलाका पुलिस के द्वारा पूरे मामले में दोनों ओर से हाईवे को ब्लॉक करके रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया।
Read more : अपराधियों ने लूट के दौरान फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर की हत्या..
आसपास इलाके में भगदड़ मच गई..
दरसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के कस्बे के नजदीक स्थित पेट्रोल तेहरा पेट्रोल पंप का है जहां अलीगढ़ मथुरा हाइवे के रास्ते जयपुर से हल्द्वानी जा रहा एक एलपीजी गैस का टैंकर जयपुर से हल्द्वानी को जा रहा टेंकर अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के तेहरा गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक स्टेरिंग फेल होने से पलट गया ड्राइवर के द्वारा टैंकर से कूंदकर अपनी जान बचा ली गई जैसे ही जनता को एलपीजी गैस के टैंकर की पलटने की सूचना मिली तो आसपास इलाके में भगदड़ मच गई।
Read more : आज का राशिफल: 24-january-2024 , aaj-ka-rashifal- 24-01-2024
पुलिस रेस्क्यू अभियान में जुटी..
इस दौरान मौके पर पहुंची इगलास पुलिस के द्वारा हालात पर काबू पानी के लिए दोनों ओर से रोड को बंद कर दिया और टैंकर से जनता को दूर रहने का आह्वान किया जिससे किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके मौके पर इगलास पुलिस के द्वारा अग्निशमन सेवा को बुलाकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गनीमत रही टैंकर से गैस लीकेज नहीं हुई नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था फिलहाल पूरे मामले में अग्निशमन के साथ इगलास पुलिस रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई नजर आ रही है।