‘यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है’ आणंद की चुनावी जनसभा में बोले PM मोदी

Mona Jha
By Mona Jha

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आणंद में एक जनसभा को संबोधित किया.जहां एक बार फिर पीएम मोदी ने कांग्रेस के 60 साल के इतिहास को लेकर जमकर अपने निशाने पर लिया.पीएम ने कहा,देश ने देश ने 60 साल तक कांग्रेस का राज देखा है और देश ने 10 साल भाजपा का सेवा काल भी देखा है.वो शासन काल था ये सेवा काल है….कांग्रेस के 60 साल के शासन में करीब 60 प्रतिशत ग्रामीण आबादी के पास शौचालय नहीं था.60 साल बाद 10 साल में भाजपा सरकार ने शत प्रतिशत शौचालय बना दिए.60 साल में कांग्रेस देश में सिर्फ 3 करोड़ ग्रामीण घरों तक ही नल से जल की सुविधा पहुंचा पाई यानी 20 प्रतिशत भी नहीं….10 साल में नल से जल पहुंचने वाले घरों की संख्या 14 करोड़ घर हो गई है यानी 75 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचा है।

Read more : पंजाब किंग्स ने CSK को उसके घर में दी शिकस्त, 7 विकेट से जीता मैच..

“चाय वाले ने इकोनॉमी को 5वें नंबर पर पहुंचा दिया”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,60 साल में कांग्रेस ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया बैंकों पर कब्जा कर लिया और ये कहा कि,बैंक गरीबों के लिए होने चाहिए.बैंकों का राष्ट्रीयकरण गरीबों के नाम पर करने के बावजूद भी कांग्रेस सरकार 60 साल में करोड़ों गरीबों के बैंक खाते नहीं खोल पाई.मोदी ने 10 साल में 50 करोड़ से ज्यादा जनधन बैंक खाते खोले।पीएम मोदी ने कहा,2014 में जब आपने अपने इस बेटे को गुजरात से दिल्ली भेजकर देश की सेवा करने का आदेश दिया उस समय देश के प्रधानमंत्री बड़े विद्वान अर्थशास्त्री थे.जब उन्होंने छोड़ा था तब देश दुनिया में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था था…10 साल में इस गुजराती ने,चाय वाले ने देश की इकोनॉमी को 5वें नंबर पर पहुंचा दिया।

Read more : ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या…. सलमान के घर पर फायरिंग केस में आरोपी की मौत पर बोले वकील..

“शहजादे आजकल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं”

पीएम मोदी ने कहा,कांग्रेस के कारण दशकों तक देश के संविधान के साथ भांति-भांति के खिलवाड़ हुए.सरदार साहब बहुत जल्दी चले गए उसके कारण देश को बहुत नुकसान हुआ है.मेरे मन में है कि मैं सरदार साहब के सपने भी पूरे करने की कोशिश करूं..कांग्रेस के शहजादे आजकल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं लेकिन कांग्रेस मुझे जवाब दे कि जिस संविधान को आज माथे पर रखकर नाच रहे हो,

क्यों 75 साल तक हिंदुस्तान के सभी हिस्सों पर ये संविधान लागू नहीं होता था.मोदी के आने से पहले इस देश में 2 संविधान, 2 झंडे थे,2 प्रधानमंत्री थे….शहजादे की पार्टी कांग्रेस ने इनके परिजनों ने देश में संविधान लागू नहीं होने दिया था.कश्मीर में हिंदुस्तान का संविधान लागू नहीं होता था,धारा 370 दीवार बनकर बैठी थी…सरदार पटेल की भूमि से आए इस बेटे ने उस 370 को जमींदोज कर दिया और सरदार साहब को श्रद्धांजलि दी।

Read more : PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कॉमेडियन श्याम रंगीला,खुद किया ऐलान..

“यहां कांग्रेस मर रही है वहां पाकिस्तान रो रहा है”

चुनावी जनसभा में कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा,जितने साल हमारे देश में कांग्रेस सरकार रही बड़ा हउआ था पाकिस्तान का…पाकिस्तान के आतंक का टायर पंचर हो गया है,जो देश कभी आतंकी एक्सपोर्ट करता था वो आटे के इम्पोर्ट के लिए दर-दर भटक रहा है.जिसके हाथ में कभी बम गोला था उसके हाथ में आज भीख का कटोरा है.कांग्रेस की कमजोर सरकार आतंक के आकाओं को डोजियर देती थी लेकिन मोदी की मजबूत सरकार आतंकियों को घर में घुसकर मारती है।

पीएम मोदी ने कहा, संयोग देखिए आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है.मजा ये है कि यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है….कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं.शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है और कांग्रेस तो पाकिस्तान की मुरीद है ही.पाकिस्तान और कांग्रेस की ये पार्टनरशिप अब पूरी तरह एक्सपोज हो गई है।

Share This Article
Exit mobile version