Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात ईडी के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद से ही तमाम जगहों पर आप कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे है. दिल्ली सरकार की शराब नीति घोटाले मामले में ईडी की ओर से केजरीवाल की 6 दिनों की रिमांड के बाद आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी भी पार्टी नेताओं के साथ धरने पर बैठी. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से फोन पर बात की है. कल्पना ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में पूरा झारखंड केजरीवाल जी के साथ खड़ा है.
read more: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या बोले राकेश टिकैत?
कल्पना सोरेन ने एक्स पर क्या लिखा ?
आपको बता दे कि कल्पना सोरेन फिलहाल अपने पति हेमंत सोरेन का ‘एक्स’ हैंडल इस्तेमाल कर रही हैं. उन्होंने लिखा, ”अभी अरविंद केजरीवाल जी की धर्म पत्नी सुनीता केजरीवाल जी से बात कर उन्हें साहस देने का प्रयास किया. एक साथी के रूप में मैं उनकी परेशानियों को समझ सकती हूं.”कल्पना सोरेन ने आगे लिखा, ”लोकप्रिय निर्वाचित मुख्यमंत्रियों की गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तारी और वह भी तब जब देश में आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो गई हो, एक लोकतांत्रिक देश के लिए यह सामान्य घटना नहीं है. संकट की इस घड़ी में हेमन्त सोरेन जी के नेतृत्व में पूरा झारखण्ड केजरीवाल जी के साथ खड़ा है. India झुकेगा नहीं.”
कल्पना सोरेन ने लगाए ये आरोप
दरअसल, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कल्पना सोरेन ने शुक्रवार को भी एक पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि शासन का मतलब तानाशाही हो गया है, देश का हर एक कोना, इनके जुल्म की गवाही हो गया है.” अरविंद केजरीवाल से पहले हेमंत सोरेन को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था. बताते चले कि हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को पूछताछ के बाद अरेस्ट किया गया था लेकिन गिरफ्तारी से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है और आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह जेल से ही सरकार चलाएंगे.
read more: बिहार में लालू ने कर दिया खेला! औरंगाबाद से उम्मीदवार का किया ऐलान,Congress को दिया झटका