नहीं थम रही Hemant Soren की मुश्किलें, BJP सांसद ने किया बड़ा दावा !

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. ED टीम के द्वारा हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाला मामले में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया था, लेकिन ईडी के सामने अब तक हेमंत सोरेन पेश नहीं हुए. जिसके चलते सोमवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की एक टीम उनके दिल्ली स्थित आवास पर डेरा डाली रही. बता दे कि इस दौरान ईडी ने आवास की तलाशी ली. जांच एजेंसी ने सोरेन के आवास से हरियाणा में रजिस्ट्रेशन वाली BMW कार जब्त की है और इसके अलावा आवास की तलाशी के दौरान मिले कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं

ईडी की ओर से हेमंत सोरेन को चेतावनी भी दी गई थी कि,हेमंत सोरेन पेशी के लिए तारीख दें या फिर ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ करने खुद उनके आवास पर पहुंच जाएंगे।

read more: पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर अभिषेक बनर्जी ने Congress को घेरा..

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया..

हेमंत सोरेन की मुश्किलें के बीच लगातार उनको लेकर बयानबाजी जारी है. इसी बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि हेमंत सोरेन ने अपने झामुमो, कांग्रेस और सहयोगी विधायकों को रांची समान और बैग के साथ बुलाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”सूचना अनुसार कल्पना सोरेन (हेमंत सोरेन की पत्नी) को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है. मुख्यमंत्री ने सूचना दी है कि ईडी के पूछताछ के डर से वे सड़क मार्ग से रांची पहुंचकर अपने अवतरित होने की घोषणा करेंगे.”

क्या बोले निशिकांत दुबे..

इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि निशिकांत दुबे ने कहा, ”मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इशारों पर गलत काम करने वालों को एक बड़ी नसीहत, जो मुख्यमंत्री खुद को भगौड़ा साबित कर रहा है, जांच एजेंसी का सामना करने से भाग रहा है, दिन-भर देश विदेश में बेइज्जती झेल रहा है. वह आदमी अधिकारियों का या राज्य के लोगों की क्या रक्षा करेंगे?”

हेमंत सोरेन के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी

आपको बता दें कि,हेमंत सोरेन शनिवार देर रात को विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे थे, जिसके बाद ही दिल्ली में हेमंत सोरेन से ईडी की टीम ने पूछताछ की तैयारी कर रखी थी. लेकिन ईडी की टीम के शांति निकेतन स्थित उनके निजी आवास पर पहुंचने के बाद भी हेमंत सोरेन वहां नहीं मिले, तो ईडी की टीम उनके ड्राइवर को अपने साथ लेकर गई है। ईडी की टीम अब तक हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले मामले में 10 बार समन भेज चुकी है, लेकिन पूछताछ के लिए वो हाजिर नहीं हुए इसलिए इस केस में हेमंत सोरेन के ऊपर अब गिरफ्तारी की भी तलवार लटक गई है।

हेमंत सोरेन की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी ED

सूत्रों के मुताबिक हेमंत सोरेन इस समय दिल्ली में ही हैं हालांकि उनको ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. ईडी के अधिकारियों की ओर से उनके ड्राइवर से पूछताछ की गई है.पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने बताया है कि,वो कल और परसों दो दिन छुट्टी पर था. इसलिए उसको हेमंत सोरेन की लोकेशन के बारे में कुछ नहीं पता है।सीएम हेमंत सोरेन ना ही अपने निजी आवास,मोतीलाल नेहरु स्थित शिबू सोरेन के आवास और झारखंड भवन तीनों ही जगह पर नहीं हैं।

7.16 एकड़ जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला

ईडी की ओर से हेमंत सोरेन को जिस मामले में समन भेजा गया है. उसके बारे में आपको बताएं तो झारखंड की राजधानी रांची में बजरा इलाके में 7.16 एकड़ जमीन से जुड़ा मामला है.जिसमें सीएम हेमंत सोरेन के ऊपर घोटाले का आरोप है. इस मामले में अब तक1 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.गिरफ्तार हुए लोगों में 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन,भानु प्रताप प्रसाद और बिजनेसमैन अमित अग्रवाल और विष्णु अग्रवाल शामिल हैं। इस मामले में ही पूछताछ के लिए ईडी ने हेमंत सोरेन को कई समन जारी किए थे, लेकिन समन जारी होने के बाद भी हेमंत सोरेने पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे थे। बीते शनिवार को ईडी के अधिकारियों की एक टीम ने हेमंत सोरेन के आवास पर जाकर ही उनसे कई घंटे पूछताछ की।

Share This Article
Exit mobile version