Jharkhand News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में आज अपना विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया.भूमि घोटाले मामले में जेल से रिहाई के बाद हेमंत सोरेन ने एक बार फिर से राज्य की कमान अपने हाथों में ली है.पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन ने 4 जुलाई को राज्यपाल भवन में सीएम पद की शपथ ली थी इस दौरान उनके साथ पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रही थी.
हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को 44 विधायकों का हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र सौंपा है।झारखंड विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि,एक ही जनादेश मे चौथी बार विश्वास प्रस्ताव लाए हैं।
Read more :Lucknow News: लोडेड राइफल से खेल रहे थे बच्चे, खेल-खेल में चली गोली, बच्चे की दर्दनाक मौत
हेमंत सोरेन ने पेश किया विश्वास मत प्रस्ताव
चंपई सोरेन ने कहा,गठबंधन की तरफ से मुझे कुछ महीनों तक सरकार का नेतृत्व करने का मौका मिला.इसी बीच देश में आम चुनाव भी हुए विपक्ष ने भी लंबे समय तक राज्य का नेतृत्व किया है लेकिन राज्य में कोई बदलाव नहीं हुआ.राजधानी रांची में आदिवासियों की संख्या कम हुई है.
चंपई सोरेन ने विधानसभा में कहा,ये विडंबना है कि,एक जनादेश के लिए तीसरी बार विश्वास मत पेश हुआ है.झारखंड एक राजनीतिक प्रयोगशाला की तरह बन गया है अब हम सबको मिलकर राज्य का विकास करना चाहिए.चंपई सोरेन ने कहा,उनकी सरकार समुदाय के विचार को लेकर आगे बढ़ रही है.उनकी सरकार जनता की भावना का आदर करती है और विपक्ष से भी यही उम्मीद करती है।
हेमंत सोरेन के पक्ष में 45 वोट पड़े
आपको बता दें कि,झारखंड विधानसभा में 81 सीटें हैं जहां वर्तमान में 76 विधायक हैं.विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव में हेमंत सोरेन के पक्ष में 45 वोट पड़े हैं.जबकि विपक्ष के पक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा है.फ्लोर टेस्ट के बाद झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया है.
फ्लोर टेस्ट के बाद सीएम हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा।हेमंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा,कांग्रेस,राजद,भाकप माले का समर्थन प्राप्त है जबकि विपक्ष के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त आंकड़ा नहीं है।
BJP विधायकों ने की नारेबाजी
इसी बीच विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया.हेमंत सरकार की ओर से विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करने के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा,मंत्री पद लॉलीपॉप की तरह है,बेरोजगारी भत्ता की बात कही थी लेकिन ये युवाओं को ठगने वाला है.सरकार लोगों को ठग कर सत्ता में आई है.4 माह से लोगों को पेंशन नहीं मिली है.नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि,राज्य में नौकरियों को बेचा गया है।