नहीं मिली हेमंत सोरेन को SC से राहत,6 मई तक टली अगली सुनवाई

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Hemant Soren: 18वीं लोकसभा चुनाव के बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी और ईडी की कार्रवाई के खिलाफ नोटिस जारी किया है. हेमंत सोरेन का कहना है कि अपनी पार्टी के प्रचार के लिए चुनाव के दौरान उनका जेल से बाहर आना जरूरी है. कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका पर पिछले 2 महीने से फैसला सुरक्षित रखा हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट फैसला देने पर विचार करे. इस मामले में 6 मई को अगली सुनवाई होगी.

Read More: PM मोदी पर फूटा कांग्रेस नेता का गुस्सा बोले-‘राहुल गांधी को लेकर बोलते हैं झूठ’

सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था

बताते चले कि, हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के बाद झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, इसपर 28 फरवरी को एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस नवनीत कुमार की बेंच ने सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं आया है. बता दे कि,हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. इसी के खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. लेकिन जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने हेमंत सोरेन को पहले झारखंड हाईकोर्ट जाने को कहा था.

विपक्षी दलों ने भाजपा पर बोला हमला

ईडी की कार्रवाई और गिरफ्तारी को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल लगातार भाजपा पर आरोप लगा रहे है कि भाजपी राजनीतिक एजेंसियों का दुरुउपयोग कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब नीति से जुड़े मामले में गिरफ्तारी और हेमंत सोरेन को अरेस्ट करना लोकसभा चुनाव को देखते हुए किया गया है. लोग इसका लोकसभा चुनाव में जवाब देंगे.

Read More: आकाश आनंद ने तालिबान से की योगी सरकार की तुलना,पुलिस ने बसपा नेता के खिलाफ दर्ज किया केस

Share This Article
Exit mobile version