बारिश से गाजियाबाद के कई इलाकों में भारी जलभराव, लोगों की बढ़ी परेशानी…

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

लखनऊ संवाददाता- praveen mishra

गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में आज हुई बारिश से सड़के दिखी पानी से लबालब सड़कों पर भारी जलभराव देखा गया। तस्वीरों में आप देख सकते हैं थाने से महज कुछ कदमों की दूरी पर डाबर बिल्डिंग के आसपास कौशांबी इलाके चारों ओर पानी ही पानी नजर आएगा रुक रुक कर हो रही बारिश में सड़कों पर इतना पानी भर चुका है,

कि लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, लोग मजबूर हैं गंदे पानी से गुजरकर जाने के लिए किसी हादसे का डर अब यहां लोगों को सताने लगा है। इस भारी जलभराव से नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है रुक-रुक कर हो रही बारिश ने, अगर यहां समय रहते मानसून से पहले नाले और नालियों की सही तरीके से साफ सफाई होती तो ऐसा जलभराव का मंजर देखने को नहीं मिलता।

लोगों ने नगर निगम को कोसना भी शुरू कर दिया…


सड़कों के साथ-साथ अब तो आलम यह हो गया है कि लोगों के घरों में भी पानी घोषणा शुरू हो गया। अब तो लोगों ने नगर निगम को कोसना भी शुरू कर दिया जब राजधानी से सटे गाजियाबाद की यह हालत है तो आखिर ग्रामीण क्षेत्रों पर इस बरसात का असर कैसे देखा जा रहा होगा। वहीं अगर हम बात करें तो अब खुद नगर आयुक्त गाजियाबाद के आवास में भीतर पानी घुसने लगा है लोगों की परेशानियां दूर करने वाले खुद नगर आयुक्त को भी मानसून की बारिश ने नहीं छोड़ा आम लोगों की तो बात दूर की है जब खुद जिले के नगर निगम की बागडोर संभालने वाले अपनी परेशानी अब किसको सुनाए।

अभी कुछ समय पहले ही नगर पालिका नगर निगम के चुनाव भी हुए कई प्रत्याशी चुनकर भी आए । जीते हुए प्रत्याशियों का कहना है कि अभी नगर निगम के तरफ से किसी तरह का कोई भी फंड अभी उनको नहीं मिल सका है जिससे कि वह क्षेत्र का विकास कार्य नालों की साफ-सफाई करवा सकें। पार्षदों का यह भी कहना है कि लगातार हो रही रुक-रुक के बारिश से ऐसे जलभराव की स्थिति पहली बार नहीं बनी है इससे पहले भी इस तरह से जलभराव देखा जा चुका है।

Share This Article
Exit mobile version