गुलमर्ग में आए भारी बर्फीले तूफान में कई पर्यटक लापता,एक विदेशी की मौत

Mona Jha
By Mona Jha

Jammu & Kashmir Avalanche: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच गुलमर्ग से एक बड़ी खबर सामने आई है।जहां इस भारी बर्फबारी में कई Tourist फंस गए हैं।सूत्रों के मुताबिक इस घटना में कई लोगों के फंसे होने की संभावना है। भूस्खलन के कारण करीब 4 विदेशी Touristफंसे हुए है, जिसमें से दो को बचा लिया गया है। और एक की मौत हो गई जबकि एक की तलशा अभी भी जारी है।

Read more : सपा से पूरी तरह जुदा हुए Swami Prasad,पार्टी का ऐलान कर RSSP रखा नाम

एक गश्ती दल खोज व बचाव अभियान में जुटा हुआ

बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बृहस्पतिवार को हिमस्खलन की चपेट में आकर एक विदेशी की मौत हो गई जबकि एक अन्य लापता है। अधिकारियों ने बताया कि- ‘स्की’ करने वाले पांच लोगों को बचाकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। हिमस्खलन ने कॉगडोरी को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते स्की करने वाले कई व्यक्ति फंस गए। उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटक स्थानीय निवासियों के बिना स्की करने गए थे। सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर प्रशासन का एक गश्ती दल खोज व बचाव अभियान में जुटा हुआ है।”

Read more : टेंट से निकलकर करोड़ों तक के फ्लैट का सफर तय करने में काफी कठिन रहा Yashasvi Jaiswal का जीवन….

पहाड़ों पर मौसम ने फिर करवट ले ली

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी का दौर लगतार देखने को मिल रहा है, पहाड़ों पर मौसम ने फिर करवट ले ली है , मौसम के इस बदले मिजाज ने दिलकश नजारों का मजमा लगा दिया है,मौसम की इस करवट ने पहाड़ों की रंगत ही बदलकर रख दी, मगर बर्फ की सफेद चादरों के नीचे इसकी खौफनाक और तकलीफदेय हकीकत छुपी है, क्योंकि चोटियां जब भी बर्फ से ढकती हैं तो पूरे इलाके में कदम थम जाते हैं, और तब शुरू होती है नए सिरे से नई दुश्वारियों के न खत्म होने वाले सिलसिले है।

Read more : प्रदर्शनकारी किसान की मौत पर भड़के CM मान,बोले- अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

मौसम विभाग लगातार चिंता जता रहे

वहीं, गुलमर्ग में असमय आए बर्फीले तूफान ने भी मौसम का पूरा रुख ही बदलकर रख दिया है। कश्मीर में जब चिल्लई कलां का वक्त था, तब गुलमर्ग जैसे मनोरम इलाकों में बर्फ बिल्कुल नहीं दिखी थी, लेकिन चिल्लई कलां के एक हफ्ते बाद, जब चिल्ला खुर्द का समय होता है और सर्दी हल्की हो जाती है, तब फरवरी के शुरुआती दिनों में बर्फ पड़नी शुरू हुई थी, इसे लेकर मौसम विभाग लगातार चिंता जता रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version