Himachal में भारी बारिश से तबाही, कुल्लू, मंडी और शिमला में फटा बादल, 2 की मौत,कई लोग लापता..

Mona Jha
By Mona Jha

Himachal Rains: हिमाचल प्रदेश (Himachal Rains) के कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें 50 लोग लापता हो गए हैं जबकि दो लोगों की मौत हो गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई है, और राहत कार्य तेजी से चल रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सचिवालय में एक आपातकालीन बैठक बुलाई है

ताकि स्थिति की समीक्षा की जा सके और प्रभावी कदम उठाए जा सकें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और राहत कार्यों के लिए सभी आवश्यक संसाधनों को जुटाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और सरकारी एजेंसियां प्रभावित लोगों की सहायता में जुटी हुई हैं।

Read more : उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र विधेयक और नजूल संपत्ति विधेयक विधान सभा में पारित

रेड अलर्ट जारी

आज भी शिमला में रेड अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने आज भी शिमला में रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने को कहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मौसम खराब की स्थिति अगले दो-तीन दिन और रहने वाली है और इस कारण हर किसी को काफी सावधान रहने की आवश्यकता है।

Read more : Lucknow Rain: मूसलाधार बारिश के बाद पूरा शहर पानी-पानी, हुड़दंगियों ने मचाया उत्पात

केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन

स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बादल फटने से भारी नुकसान और जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की दुखद खबर पर मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू से बात की और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।’

Read more : Hartalika Teej 2024: साल 2024 में हरियाली तीज कब? जानें पूजा समेत नियम…

दो की मौत 9 लापता

वहीं मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के धम्चयाण पंचायत के राजवन गांव में आधी रात को बादल फटने से भारी तबाही हुई है। कई घर पानी में तेज बहाव में बह गए हैं। 11 लोग लापता हो गए हैं। 2 शव भी बरामद हुए हैं।

Read more : आज का राशिफल: 31 July-2024 aaj-ka-rashifal- 31-07-2024

समेज खड्ड में फटा बादल, 32 लापता

शिमला जिला के रामपुर क्षेत्र के समेज में बादल फटने से तबाही हुई है। जिसमें 6 परिवार लापता हो गए हैं। हादसे में 32 लोग लापता हो गए हैं। लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। समेज में एसेंट हाइड्रो 6 मेगावाट प्रोजेक्ट भी बह गया है।उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम, पुलिस, रेस्क्यू दल घटना स्थल के रवाना हो चुके हैं।

Read more : UP पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल! 19 अधिकारियों के तबादले, जानें किसे-कहां मिली तैनाती

कुल्लू के मणिकर्ण वैली में फटा बादल

बागीपुल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बुद्वि सिंह ठाकुर ने बताया कि बागीपुल में टॉप पर बादल फटने से कुर्पन खड्ड में बाढ़ आ गई। इसमें सिंह गांड में कई दुकानें, होटल बह गए। यहां पर किसी के जानी नुकसान की सूचना नहीं है।जबकि बागीपुल में नौ मकान बह गए हैं। इसमें एक मकान में चार सदस्यों का परिवार भी लापता है। उनके बहने की आशंका है। ऐसे में सुबह से उनकी तलाश की जा रही है।

Read more : Banda:पत्नी का कटा सिर हाथ में लेकर पहुंचा था थाने, अब कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा..

Share This Article
Exit mobile version