Gujarat में भारी बारिश से मची तबाही..7 राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, त्रिपुरा में बाढ़ का कहर..IMD ने जारी किया ALERT!

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Weather: गुजरात (Gujarat) में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने राज्य के कई शहर बाढ़ की चपेट में आ गए है. इस प्राकृतिक आपदा के चलते राज्य में अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है. बाढ़ के कारण बिजली के कनेक्शन टूट जाने से कई इलाकों में लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. बारिश के कारण राज्य में 939 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिनमें 7 राष्ट्रीय राजमार्ग, 66 राज्य राजमार्ग, 92 अन्य सड़कें और 774 पंचायत सड़कें शामिल हैं.

Read More: Maharashtra में विकास की नई गाथा..PM मोदी वधावन बंदरगाह और मत्स्य पालन परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

PM मोदी ने स्थिति की जानकारी ली

PM मोदी ने स्थिति की जानकारी ली
PM मोदी ने स्थिति की जानकारी ली

बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को लगातार दूसरे दिन फोन करके राज्य की स्थिति की जानकारी ली और बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है. उन्होंने विशेष रूप से वडोदरा में विश्वामित्री नदी के उफान पर चिंता जताई और वहां राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि बाढ़ के बाद बीमारियों के फैलने से रोकने के लिए सफाई के उचित उपाय किए जाएं.

राहत और बचाव कार्य जारी

राहत और बचाव कार्य जारी
राहत और बचाव कार्य जारी

आपको बता दे कि गुजरात में बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित वडोदरा, द्वारका, जामनगर, राजकोट और कच्छ जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), राज्य आपदा मोचन बल (SDRF), सेना, वायुसेना और भारतीय तटरक्षक बल के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं. अब तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 18,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा चुका है और करीब 1,200 लोगों को बचाया गया है. वडोदरा में महिला क्रिकेटर राधा यादव और उनके परिवार को भी बाढ़ से सुरक्षित निकाला गया. एनडीआरएफ ने बुधवार को उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला, जिसके लिए राधा यादव ने उनका आभार व्यक्त किया. वहीं, वायुसेना ने देवभूमि द्वारका में बाढ़ में फंसे चार लोगों को हेलिकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित निकाला.

Read More: Jharkhand में सियासी उथल-पुथल, Champai Soren का इस्तीफा और रामदास सोरेन की नई भूमिका

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले छह दिनों के दौरान देश के 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें ओडिशा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र 30 अगस्त को पूर्वी अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है, जिससे भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है.

अन्य राज्यों में भी भारी बारिश

अन्य राज्यों में भी भारी बारिश
अन्य राज्यों में भी भारी बारिश

वहीं, गुजरात के अलावा, राजस्थान के माउंट आबू और श्रीगंगानगर में भी भारी बारिश हुई है. श्रीगंगानगर के जैतसर में 80 मिलीमीटर और माउंट आबू में 49 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. अलवर, भरतपुर, बाड़मेर और उदयपुर जिलों में भी मध्यम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने 30 अगस्त से 1 सितंबर तक राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है, जबकि 2 सितंबर से कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.

Read More: ‘यूपी पुलिस में होगी बंपर भर्ती…’ कानपुर पहुंचे CM Yogi ने किया बड़ा ऐलान.. सपा पर साधा निशाना

त्रिपुरा में भी बाढ़ का कहर

त्रिपुरा में भी बाढ़ का कहर
त्रिपुरा में भी बाढ़ का कहर

त्रिपुरा में भारी बाढ़ के कारण राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश को प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया है. राज्य में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है, दो लोग घायल हैं और एक व्यक्ति लापता है. बाढ़ से 15,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. राज्य में 369 राहत शिविरों में 53,356 लोग शरण लिए हुए हैं. केंद्र सरकार ने बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक पांच सदस्यीय टीम भेजी है.

कृषि पर मानसून का प्रभाव

कृषि पर मानसून का प्रभाव
कृषि पर मानसून का प्रभाव

इस वर्ष देश में मानसून की बारिश सितंबर के अंत तक जारी रह सकती है, जिससे फसल कटाई में देरी हो सकती है. इससे चावल, कपास, सोयाबीन, मक्का और दालों की फसलों को नुकसान हो सकता है, जो खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ाने का कारण बन सकता है. हालांकि, बारिश से मिट्टी में नमी बढ़ेगी, जिससे सर्दियों में बोई जाने वाली फसलों जैसे गेहूं, रेपसीड और चना की खेती को लाभ मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, सितंबर के तीसरे हफ्ते में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है, जिससे मानसून की वापसी में देरी हो सकती है. इससे देश की कृषि उत्पादन और अर्थव्यवस्था पर असर पड़ सकता है.

Read More: योगी सरकार के मंत्री का ममता बनर्जी से सवाल?Kolkata Rape Case पर राहुल गांधी की चुप्पी पर भी किया कटाक्ष

भारत में फसलों को भारी नुकसान

भारत में फसलों को भारी नुकसान
भारत में फसलों को भारी नुकसान

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारी बारिश के कारण भारत में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. 2015 से 2021 के बीच 33.9 मिलियन हेक्टेयर फसल बर्बाद हुई है, जिसमें सूखे के कारण 35 मिलियन हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है. साल 2021 में देश को 159 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. मानसून की देरी और अत्यधिक बारिश से फसलों के नुकसान की आशंका बढ़ गई है, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था और कृषि पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है.

Read More: Wolf Terror: आदमखोर भेड़िये की दहशत से खौफ में जी रहे लोग,रात में लाउडस्पीकर से ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

Share This Article
Exit mobile version