Uttarakhand में भारी बारिश का कहर…कई लोगों की हुई मौत,सीएम धामी ने आपदा प्रभावित परिवारों से की मुलाकात

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Pushkar singh dhami

Uttarakhand Flood: उत्तराखंड (Uttarakhand) में कल देर शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने विभिन्न इलाकों में भारी तबाही मचा दी है. अब तक 10 लोगों की मौत की सूचना सामने आ चुकी है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. राज्य में लगातार लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन काम कर रहा है, लेकिन अभी भी कुछ लोगों के लापता होने की सूचना सामने आ रही है. अचानक से हुई इस भारी बारिश ने उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में जल भराव, भूस्खलन और बादल फटने जैसी आपदाओं को जन्म दिया है.

Read More: Rau’s IAS Coaching Accident के बाद AAP सांसद संजय सिंह की दरियादिली,मृतक छात्रों की याद में लाइब्रेरी बनवाने का किया ऐलान

आपदा प्रबंधन विभाग सक्रिय

बताते चले कि घटनाओं की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन विभाग सक्रिय हो गया है. आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर ने देर रात ही आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशालय पहुंचकर प्रदेश की स्थिति का जायजा लिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार अधिकारियों के संपर्क में रहे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया और लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.

भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

बुधवार को हुई भारी बारिश से उत्तराखंड (Uttarakhand) में कई जगह जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. आपदा प्रबंधन विभाग ने अलग-अलग हादसों में दस लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि चार लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. उनकी तलाश जारी है. केदारघाटी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. टिहरी में तिलवाड़ा पुल बह गया है और केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगल चट्टी से भीमबली के बीच लिंचोली के पास बादल फटने से मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. इस इलाके में एसडीआरएफ लगातार राहत कार्य कर रही है.

Read More: IND vs SL 1st ODI: पहले मैच में बारिश डाल सकती है खलल!जानिए कोलंबो के मौसम का हाल…

सुरक्षा के उपाय

लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने देर रात गौरीकुंड और सोनप्रयाग में बाजारों के साथ होटल और लॉज को खाली करवा दिया. तप्त कुंड और केदारनाथ पैदल मार्ग का करीब 30 मीटर का हिस्सा बह गया है. सुरक्षा के मद्देनजर 200 लोगों को गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस और स्थानीय पुलिस चौकी में ठहराया गया। टिहरी में एक ढाबा बह जाने से तीन लोगों की जान जाने की सूचना है, जबकि हरिद्वार में एक मकान गिरने से मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत हुई है. इसके अलावा, दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई.

मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तराखंड (Uttarakhand) मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए रेड अलर्ट के चलते गढ़वाल मंडल के आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि हरिद्वार और ऋषिकेश में स्थित पंजीकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया स्थगित रहेगी. जिलाधिकारी यात्रा को लेकर अपने स्तर से निर्णय लेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित इलाकों में लगातार दौरा कर रहे हैं. इस दौरान घायल और परेशान लोगों से मिलकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं और हर संभव मदद पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दे रहे हैं.

Read More: Wayanad landslide: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने स्थिति का लिया जायजा,पीड़ितों को दिलाया न्याय का भरोसा

Share This Article
Exit mobile version