वर्ल्ड कप फाइनल से पहले बारबडोस में तेज बारिश!यहां पढ़ें मौसम का लेटेस्ट अपडेट..

Mona Jha
By Mona Jha

India vs South Africa Weather:टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच आज भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की दूसरी ट्रॉफी जीतने का लक्ष्य रखेगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश में मैदान में उतरेगी।

वहीं अफ्रीकी ने पहली बार फाइनल में जगह पक्की की है। दोनों टीमों में से कोई भी फाइनल मैच में कोई भी जीते, लेकिन इतिहास रचा जाना बिल्कुल तय है।इस बीच बारबाडोस से मौसम को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। यहां सुबह हो चुकी है और फिलहाल आसमान बिल्कुल साफ है। अगर मौसम ऐसा ही बना रहा तो मुकाबला सही समय पर शुरू होगा।

Read more :Ladakh में बड़ा हादसा,टैंक अभ्यास के दौरान आया सैलाब,नदी में बहे 5 जवान

बारबाडोस में बारिश की संभावना

वहीं बारबाडोस की मौसम की बात करें तो यहां बारिश नहीं हो रही है। यहां तापमान करीब 28 डिग्री सेलिस्यस है। हालांकि टॉस से पहले बारिश की संभावना जताई जा रही है।वहीं बताया जा रहा है कि बारबाडोस में मैच से ठीक एक रात पहले भारी बारिश हुई है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए गए हैं। लेकिन फिलहाल बारिश रुकी हुई है।

Read more :सुभासपा विधायक बेदीराम पर बड़ा खुलासा…जौनपुर में पहले से हिस्ट्रीशीटर का केस दर्ज

रात 8 बजे से खेला जाएगा फाइनल मैच

आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से खेला जाएगा। वहीं बारबाडोस के हिसाब से देखें तो यह मुकाबला सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा।

बारबाडोस में लोकल टाइम के मुताबिक सुबह 10 बजे से 11 बजे तक बूंदाबांदी हो सकती है।इसके अलावा बारबाडोस में दिन की शुरुआत में आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके बाद बारिश की संभावना है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में भी बारिश हुई थी। मैच बारिश की वजह से काफी देरी से खत्म हुआ था।

Share This Article
Exit mobile version