इन राज्यों में अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Digital- Aanchal Singh

Weather: देश में बारिश का सिलसिला जारी है, वहीं कई राज्यों में भारी बारिश ने तहस- नहस मचा रखी है। कही बाढ़ तो कही बाद फटने जैसी खबरे सामने आ रही है। इन सब को देखते हुए IMD ने अगले कुछ दिन उत्तराखंड, हिमाचल और देश के पूर्वी हिस्से के कुछ राज्यों पर मौसम के लिहाज से भारी पड़ सकते हैं। IMD ने कई राज्यों में अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Read more: PM मोदी विपक्षों की बोलती करेंगे बंद, अविश्वास प्रस्ताव पर आज देंगे जवाब

भारी बारिश के कारण भूस्खलन

आपको बता दें कि उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और दूसरी घटनाओं में दो बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई। CM पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।

IMD का भारी बारिश अलर्ट जारी

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पहाड़ों के टूटने से जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर भारी मलबा आ गया, जिसके चलते उसे बंद करना पड़ा। इसकी वजह से जम्मू में अमरनाथ यात्रा रोकनी पड़ी। वहीं, IMD ने अगले पांच दिन उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही अगले सप्ताह देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

Read more: जमीनी रंजिश के चलते दो पक्षो में हुआ विवाद, चले ईंट पत्थर

भूस्खलन की चपेट में एक झोड़पी

वहीं रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंदन अधिकारी नंदन सिंह राजवार ने बताया कि भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड में बुधवार तड़के भूस्खलन की चपेट में एक झोड़पी आ गई। जिसमें नेपाली परिवार की महिला अपने तीन बच्चों के साथ सो रही थी। इस हादसे में महिला के दो बच्चों की मौत हो गई। पांच दिन के भीतर गौरीकुंड में यह दूसरा बड़ा भूस्खलन है। वहीं, पौड़ी जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए।

एक महिला की मौत

भारी बारिश ने इस कदर तबही मचा रखी है जिसका कोई जवाब नही। गुमखल में एक कार के खाई में गिर जाने से पिता-पुत्र समेत चार लोगों की जान चली गई। कलजीखाल में एक कार खाई में गिरने से एक महिला की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। रामपुर में एक होटल बह गया और उत्तरकाशी में सड़क टूट गई। पौड़ी गढ़वाल और काठगोदाम में फंसे करीब 165 लोगों को रेस्क्यू किया गया।

Share This Article
Exit mobile version