Weather News : उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में है।दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है,जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों तक हीटवेव जारी रहने की चेतावनी दी है।दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में तापमान 45 डिग्री को पार कर चुका है और राजधानी के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।लू और गर्म हवाओं के चलते आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रचंड गर्मी के कहर से लोग बेहाल
हरियाणा और पंजाब में भी लू को लेकर चेतावनी जारी की गई है। वहीं,उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी हीटवेव का अलर्ट है।राजस्थान में स्थिति और भी गंभीर बनी हुई है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में तापमान 47 डिग्री के पार दर्ज किया गया है। इन क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक इन इलाकों में भीषण गर्मी बनी रह सकती है।
राजस्थान में 45 डिग्री के पार पहुंचा तापमान
पूर्वी राजस्थान के टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और भरतपुर जिलों में भी अगले तीन दिनों तक लू चलने की संभावना जताई गई है। शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर और कोटा में भी तापमान 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है।मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, अधिक समय तक धूप में न निकलने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है।
दक्षिण राज्यों में अगले 2 दिनों में बारिश की संभावना
अगले 2 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, आंध्र प्रदेश और यनम में तेज बारिश होने की संभावना है। 12 से 16 जून के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान राजस्थान में भीषण गर्मी का अनुमान व्यक्त किया है।अगले दिन उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश में भी यही स्थिति रहने की संभावना है।आज पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में रात में भी अत्यधिक गर्मी की स्थिति बने रहने की संभावना है।