पूरे देश में गर्मी का कहर जारी…मुंगेशपुर में 48.3 डिग्री,Delhi में नया तापमान रिकॉर्ड

Mona Jha
By Mona Jha

Heatwave Alert: भारतीय मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए भीषण गर्मी और लू के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसा अनुमान है कि,इन 4 दिनों में तापमान 45 से 46 डिग्री तक पहुंच सकता है जबकि हवा की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है जो बेहद गर्म होगी.ऐसा भी अनुमान है कि,31 मई को कुछ जगहों पर थोड़ी बारिश हो सकती है।

देश की राजधानी दिल्ली भी इन दिनों भीषण गर्मी की आग में धधक रही है.दिल्ली में इन दिनों धूप बेहद तेज है साथ ही जबरदस्त लू की वजह से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं.बीता रविवार 26 मई को इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन था जब कुछ स्थानों पर लू को महसूस किया गया.मुंगेशपुर में 48.3 डिग्री सेल्सियस का रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया है।

Read more : KKR ने तीसरी बार अपने नाम की ट्रॉफी ,, IPL 2024 रहा सबसे अलग..

लू का रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए भारी गर्मी और लू का रेड अलर्ट जारी किया है.अनुमान है कि तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. साथ ही हवा की रफ्तार भी 40 किमी प्रति घंटे तक बढ़ सकती है. महीने के अंतिम दिन यानी 31 मई को थोड़ी बारिश का अनुमान है।

Read more : सदन में गाजीपुर का नाम सुनने के लिए मेरे कान तरस गए- दिनेश लाल यादव

11 बजे के बाद बाहर निकलना हुआ मुश्किल

रविवार को सुबह से ही दिल्ली में सूरज ने अपनी तेज धूप से जानलेवा आग उगलना शुरू कर दिया.दिन के आगे बढ़ते हुए समय में धूप की गहराई और भी तेजी होती गई जिसके कारण लोगों के लिए बाहर जाना मुश्किल हो गया.चलने वाली गर्म लू की गति भी इस दौरान बढ़ी जो 20 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई।

आपको बता दें कि, तापमान में वृद्धि हुई और अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा जो कि इस सीजन का सबसे उच्च रिकॉर्ड है.पहले तापमान का रिकॉर्ड 20 मई को 44.4 डिग्री सेल्सियस था. दिन के अंत में…न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पर रहा जो सामान्य स्तर पर था.हवा में नमी का स्तर भी अच्छा रहा जो 66 से 21 प्रतिशत तक था।

Read more : जानिए दिल्ली समेत बाकी राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम..

मुंगेशपुर में सबसे ज्यादा गर्मी

दिल्ली के मुंगेशपुर और नजफगढ़ क्षेत्रों में सबसे अधिक तापमान महसूस किया गया. इन दोनों इलाकों में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक बढ़ा.इसके अतिरिक्त नरेला में भी तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा.ये भी जानकारी मिली है कि,2022 में 15 मई को मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 49.2 डिग्री और नजफगढ़ में 49.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ था।

Read more : प्रचंड गर्मी के कहर से जैसलमेर बॉर्डर पर BSF जवान शहीद

हवा की तपिश परेशान कर रही

आज-कल बहुत गर्मी महसूस हो रही है. जिसको लेकर मौसम विज्ञानी बताते हैं कि अब दिल्ली में हवा पाकिस्तान और राजस्थान के थार मरुस्थल से आ रही है जो काफी गर्म और सूखी है.कुछ दिन पहले हवा की दिशा पूर्वी होने के कारण थोड़ी नमी बढ़ी थी…जिससे लोगों को उमस की काफी समस्या हो रही थी.अब तो उमस की समस्या थोड़ी कम हो गई है लेकिन सूखी हवा तापमान को और अधिक प्रभावित कर रही है।

मौसम विभाग के अनुसार 31 मई को दिल्ली के मौसम में बदलाव की संभावना है यहां हल्की वर्षा या बूंदाबांदी भी हो सकती है.इस दौरान हवाओं की गति 20 से 30 किमी प्रति घंटे हो सकती है.आसमान में कुछ बादल भी दिखाई देने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है….1 जून से तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है।

Read more : सीएम केजरीवाल की सुप्रीम कोर्ट में याचिका, अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग..

दिल्ली की हवा फिलहाल साफ

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार को दिल्ली का एक्यूआई स्कोर 190 रहा. इस स्तर की हवा को ‘मध्यम’ श्रेणी में रखा जाता है.जहां मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान एक्यूआई का स्तर इसी के आसपास रहने की संभावना जताई है।

Share This Article
Exit mobile version