Manish Sisodia की जमानत याचिका पर टली सुनवाई ,SC के जज ने खुद को किया अलग

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Manish Sisodia

Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) करीब 16 महीने से जेल में बंद हैं और जमानत के लिए कई बार अर्जी लगा चुके हैं. लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली. दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई कर रहे जज ने खुद को इससे अलग कर लिया है.

Read More: NEET 2024 SC Hearing: NEET पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज टली सुनवाई, जानिए अब कब होगी?

जस्टिस संजय कुमार ने खुद को सुनवाई से किया अलग

बताते चले कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जज जस्टिस संजय कुमार ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम के खिलाफ शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के केस में मुकदमा दर्ज किया गया है. मनीष सिसोदिया ने इस केस में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना, संजय करोल और संजय कुमार को करनी थी, लेकिन जस्टिस संजय कुमार ने खुद को इससे अलग कर लिया.

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

शीर्ष अदालत (Supreme Court) की पीठ ने कहा कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की याचिका पर एक अन्य पीठ सुनवाई करेगी, जिसमें जस्टिस संजय कुमार शामिल नहीं होंगे. जैसे ही अदालत में मामले की सुनवाई शुरू हुई, जस्टिस खन्ना ने कहा, “हमारे भाई को कुछ परेशानी है. वह निजी कारणों से इस मामले को नहीं सुनना चाहते हैं.” इस पर आम आदमी पार्टी की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पीठ से गुजारिश की कि इस मामले पर जल्द से जल्द सुनवाई की जाए.

Read More: मोबाइल पर आने लगे फोटो-वीडियो तो मंडप पर बैठे दूल्हे ने तोड़ी शादी, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

शराब नीति मामले में केस दर्ज

आपको बता दे कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) दोनों ने शराब नीति मामले में केस दर्ज किया है. इसका जिक्र करते हुए सिंघवी ने कहा कि दोनों ही मामलों में अभी तक ट्रायल शुरू नहीं हुआ है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक अन्य पीठ 15 जुलाई को जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी. इस तरह अब मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सोमवार (15 जुलाई) को सुनवाई होने वाली है.

कब होगी अगली सुनवाई ?

अब सबकी नजरें 15 जुलाई की सुनवाई पर टिकी हैं, जब एक अन्य पीठ इस मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर निर्णय लेगी. तब तक सिसोदिया (Manish Sisodia) की जेल में रहने की स्थिति बनी रहेगी और उनकी जमानत की उम्मीदें अगली सुनवाई पर टिकी रहेंगी.

Read More: Anant-Radhika के शादी समारोह में शामिल होंगे PM Modi! देखें पूरा कार्यक्रम…

Share This Article
Exit mobile version