मोबाइल चोरी के आरोप में मुड़ा सिर, और बाजार में घुमाया..

Mona Jha
By Mona Jha

नालंदा संवाददाता : विरेन्दर कुमार

नालंदा : नालंदा में मोबाइल चोरी करते हुए एक युवक को शनिवार को भीड़ ने पकड़ लिया। इसके बाद सैलून ले जाकर उसका सिर मुड़वा दिया गया। इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया गया है। मामला हरनौत थाना क्षेत्र के गोंनावां रोड स्थित बाजार इलाके का है। युवक ने पूछताछ में अपना घर कटिहार जिला के मनिहारी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया है। वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि पहले बाजार इलाके में युवक को पकड़ा गया, जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई।

Read more : भारत और नीदरलैंड आमने सामने, टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी चुनी

वीडियो बनाकर वायरल किया

वहीं कुछ लोग उसे लेकर पास के सैलून चले गए। जहां उसका आधा सिर मुड़ दिया गया। और बाजार इलाके में उसे घूमाने लगे। जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई वहीं इस घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस आ गई और युवक को अपने साथ हिरासत में लेकर थाने चली गई वहीं भीड़ से पुलिस वीडियो नहीं बनाने की अपील करती रही, हालांकि वहां मौजूद लोग पुलिस की बातों को अनसुना कर इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

Read more : इन राज्यों में कुछ अलग ही अंदाज में मनाया जाता है Diwali..

व्यक्ति इस जिले का नहीं

घटना के बारे में बताया जाता है कि युवक राहगीर के पॉकेट से मोबाइल निकाल रहा था। तभी वहां मौजूद लोगों की नजर पड़ी जिसके बाद उसे पकड़कर पहले पीटा गया। इसके बाद उसका सिर मुड़वा दिया गया। वहीं सदर डीएसपी नुरुल हक ने प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए बताया कि युवक के पास से कोई मोबाइल या चोरी की सामग्री बरामद नहीं हुआ है ना ही अभी तक किसी के द्वारा मोबाइल के संबंध में पकड़याये व्यक्ति के सम्बंध में आवेदन दिया गया है। व्यक्ति इस जिले का नहीं है।

BJP Vs SP: बीजेपी प्रवक्ता ने बताया सपा कार्यकर्त्ता क्यों नहीं जाते राम मंदिर ?

इस संबंध में जांच की जा रही

पकड़ाये व्यक्ति के बारे में सत्यापन किया जा रहा है। पकड़ाये व्यक्ति ने भीड़ पर मारपीट करने एवं सर् का बाल जगह-जगह काटने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उससे प्राप्त आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। इस मामलें में सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने की सूचना प्राप्त है। इस संबंध में जांच की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version