चाकू से गोदा,फिर घसीटा…Delhi में बदमाशों के हौसले बुलंद,हिस्ट्रीशीटर ने की बाप-बेटे की हत्या

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार ऐसी घटनाए सामने आ रही हैं जो ये दर्शाती हैं कि,वहा के गुंडो और माफियाओं में दिल्ली पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नही है.रविवार देर शाम को 4 से 5 बदमाशों ने दिल्ली के मालवीय नगर में केबल का काम करने वाले बाप-बेटे की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी.इसकी जानकारी मिलते ही मालवीय नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.अब इस डबल मर्डर का दिल दहलाने वाला वीडियो भी सामने आ गया है.जिसमें बदमाशों को बाप-बेटे की चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद घसीटते हुए देखा जा सकता है।

Read More:Haryana में सियासी भूचाल,CM मनोहर लाल खट्टर दे सकते हैं इस्तीफा!

रात 8 बजे पुलिस को आया था कॉल

इस मामले को लेकर डीसीपी अंकित चौहान ने बताया,हमें रात 8 बजे एक कॉल आई और कॉल करने वाले ने उनको बताया कि,किसी ने उसके पिता को चाकू मार दिया है.पहुंचने पर पता चला कि जय भगवान जिसकी उम्र 55 साल थी और उसके 22 साल के बेटे को 4-5 लोगों ने चाकू मार दिया है. पुलिस ने कहा कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Read More:UP के रण में जानिए Lucknow का हाल,’क्या विपक्ष की तैयारी तोड़गी परंपरा सारी’?

“पिता इलाके का घोषित बदमाश था”

मौके पर पहुंची दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कुम्हार चौक चिराग दिल्ली के पास मालवीय नगर में सोमवार रात को पड़ोसियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर पिता जय भगवान और पुत्र सौरभ की हत्या कर दी.पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जय भगवान खुद ही इलाके का घोषित बदमाश था और उसके खिलाफ हत्या के दो मामले समेत कुल 10 से ज्यादा मामले दर्ज थे.जयभगवान के कई केसों में भरत जमानती बना था. इसी बात को लेकर दोनों का झगड़ा हो गया था.मोहल्ले में निर्वस्त्र कर पिटाई होने पर भरत की काफी बेइज्जती हुई थी. बेइज्जती का बदला लेने के लिए भरत कई दिनों से हत्या करने की साजिश रच रहा था. मोहल्ले वाले भी इस साजिश में शामिल हो गए.इन आरोपियों को रविवार रात को मौका मिल गया और पिता-पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया।

Read More:Congress ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट,दो पूर्व सीएम के बेटों को दिया टिकट

आरोपियों ने किया सरेंडर

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों की पहचान हरीश, लाला, गोपाल, जॉनी, संदीप कमांडो और भरत के रूप में हुई है  और सभी को कुम्हार मोहल्ले का ही बताया गया है. दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार,  इनमें से चार आरोपियों ने सोमवार सुबह मालवीय नगर थाने में सरेंडर कर दिया था,बाकी फरार 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Read More:जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध निर्माण पर SC ने पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत को लगाई कड़ी फटकार

अरबाज के हत्यारों की हुई गिरफ्तारी

9 मार्च को पूर्वी दिल्ली में ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार करके छेनू गिरोह के बदमाश अरबाज की हत्या करने वाले आरोपियो को दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने थाना ज्योति नगर इलाके के अंर्तगत में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.मुठभेड़ मे तीनो बदमाशों के पैर में गाली लगी.इस कारण उन्हे दिलशाद गार्डन के गुरुतेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.आरोपियों की जानकारी देते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान खालिद, शहजान उर्फ टोटा और अली के तौर पर हुई है।

Share This Article
Exit mobile version