Pakistani Spy Arrest: भारत में रहकर दुश्मन देश पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों पर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की पैनी नजर है।पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर विभिन्न राज्यों में संदिग्धों पर कड़ी निगरानी की जा रही है जो किसी ना किसी रुप में पाकिस्तान से आने वाली कॉल या फिर हाल ही में पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं।इस लिस्ट में इन दिनों सबसे चर्चित नाम यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का है जिससे हरियाणा पुलिस ने पूछताछ की है ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी एंबेसी के कर्मचारी दानिश के संपर्क में आई जिसके बाद उसने कई बार पाकिस्तान का दौरा किया जहां उसे आईएसआई के आदेशों पर वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता था।
पाकिस्तान का जासूस मोहम्मद हारुन गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूस करने के आरोप में मोहम्मद हारुन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है खुफिया एजेंसी की जांच में पता चला है कि,हारुन की पाकिस्तान के गुजरांवाला की रहने वाली सुहैरा नाम की महिला से शादी हुई है उसके ऊपर आरोप है कि,वह पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी मुजम्मिल हुसैन के संपर्क में था और उसको गोपनीय जानकारी मुहैया करा रहा था।हारुन और मुजम्मिल दोनों युवकों का ब्रेनवॉश कर उनको पाकिस्तान का वीजा दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठते थे।
पहलगाम हमले से पहले गया था पाकिस्तान
यूपी एटीएस की ओर से गिरफ्तार किए गए मोहम्मद हारुन को लेकर उसके भाई ने दावा किया है कि,उसका भाई पहलगाम आतंकी हमले से पहले पाकिस्तान गया था इस दौरान उसकी मुलाकात वहां कुछ संदिग्धों से हुई थी जिसके बारे में उसको जानकारी नहीं है।जांच एजेंसियों की पूछताछ में गिरफ्तार जासूस मोहम्मद हारुन के भाई ने बताया कि,उसका भाई 2024 के आखिर में और 2025 की शुरुआत में कई बार पाकिस्तान गया था।हारुन के भाई ने बताया कि,पाकिस्तान में उसे कुछ लोगों से मिलने के लिए कहा गया था जिनसे उसे संवेदनशील जानकारी साझा करने और भारत में निगरानी करने के आदेश दिए गए थे।
जासूसों के पाकिस्तान के साथ कनेक्शन आए सामने
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्त में आया जासूस आईएसआई के स्लीपर सेल का हिस्सा था जो पहलगाम हमले के बाद एक्टिव थे इन सभी के पास से पुलिस को खुफिया दस्तावेज और कई तरह के उपकरण बरामद हुए हैं जिनसे पता चलता है जासूसों के पाकिस्तान के साथ कनेक्शन रहे हैं।दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि,पहलगाम आतंकी हमले से पहले इन सभी को भारत के संवेदनशील स्थानों की जानकारी इकट्ठा करने का काम सौंपा गया था।हालांकि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले संदिग्धों की गिरफ्तारी ने सभी को चौंका दिया है।जांच एजेंसियां दावा कर रही हैं कि,यह जासूस पहलगाम हमले की रेकी में शामिल था एनआईए और अन्य खुफिया एजेंसियों ने संदिग्धों के फोन रिकॉर्ड,व्हाट्सएप चैट और बैंक लेनदेन की जांच शुरु कर दी है।
Read More: UN में फिर बेइज्जत हुआ Pakistan; आतंकवाद पर जमकर लगी क्लास, सिंधु जल संधि पर भी भारत ने लगाई फटकार