UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) जिले में रामनगर थाना क्षेत्र के सुढ़ियामऊ गांव में एक ढाबा संचालक द्वारा तंदूर में रोटी डालने से पहले उस पर थूक लगाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की है।
ढाबा संचालक इरशाद उर्फ इब्राहिम (Irshad alias Ibrahim) का यह ढाबा सड़क किनारे स्थित था। वहां ग्राहकों के लिए पकाई जा रही रोटियों पर थूक लगाने का वीडियो चोरी-छिपे कुछ लोगों ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया(social media) पर वायरल (viral)कर दिया। मामला सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वितीय शैलेंद्र कुमार ने इसका संज्ञान लिया और मौके पर जांच के लिए टीम भेजी।
ढाबा सीज, संचालक हिरासत में
जांच टीम ने ढाबे पर पहुंचकर मामले की पुष्टि की और ढाबे को तुरंत सीज कर दिया गया। साथ ही, मौके पर मिली खाद्य सामग्री को भी कब्जे में ले लिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि आरोपी इरशाद, जो फतेहपुर के नबीपुर का रहने वाला है, उसे हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
Read more:Ghaziabad में प्रॉपर्टी डीलर की गाड़ी में जलकर दर्दनाक मौत,परिजनों ने दोस्तों पर जताई हत्या की आशंका
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही खान-पान की वस्तुओं में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी होटलों, ढाबों, और रेस्टोरेंट की गहन जांच और वेरिफिकेशन के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों की स्वास्थ्य-सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
कानून में लाए जाएंगे ये प्रावधान:
- खाद्य सामग्री के विक्रेता को साइन बोर्ड लगाना जरूरी होगा, इसके अलावा काम करने वालों को अपना पहचान पत्र भी लगाना होगा।
- वहीं किचन में भोजन पकाते, परोसते समय सिर ढकना, मास्क-दस्ताने पहनना अनिवार्य होगा।
- साथ ही रसोई घर, भोजन कक्ष में पर्याप्त कैमरे लगाने होंगे। मांगे जाने पर फुटेज उपलब्ध कराना होगा।
- खाद्य प्रतिष्ठानों को तय करना होगा कि वहां पर कोई भी भोजन दूषित न हो।