HDFC Bank Share Price: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने बुधवार को जानकारी दी कि 19 जुलाई 2025 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अहम बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में वित्त वर्ष 2025–26 की पहली तिमाही (Q1FY26) के त्रैमासिक नतीजे जारी करने के साथ-साथ बोनस शेयर इश्यू और स्पेशल अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा।
Read more: YES Bank Share Price: यस बैंक के शेयर में लगातार गिरावट, निवेशकों की बढ़ी बेचैनी
बोनस शेयर मिलेगा तो होगा पहला इश्यू
यदि इस मीटिंग में बोर्ड बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश करता है, तो यह बैंक का पहला बोनस शेयर्स इश्यू होगा। इसके साथ ही, बैंक बोर्ड विशेष अंतरिम डिविडेंड देने पर भी फैसला कर सकता है, जिससे शेयरधारकों को डबल फायदा मिल सकता है।
ट्रेडिंग विंडो सोमवार तक बंद
बैंक ने सुरक्षा और गोपनीयता के मद्देनजर बताया है कि 19 जुलाई की बैठक से लेकर 21 जुलाई (सोमवार) तक उसकी ट्रेडिंग विंडो बंद रहेगी। यह कदम बैंक के निदेशकों और कर्मचारियों को मीटिंग में होने वाली घोषणाओं को बाहर लीक करने से रोकने के लिए उठाया गया है।
पिछले वर्ष शेयरधारकों को मिला कुल 22 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड
यह उल्लेखनीय है कि पिछले एक वर्ष में HDFC बैंक ने अपने शेयरधारकों को कुल 22 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है। मंगलवार को बंद भाव 1,995.50 रुपये पर इसका डिविडेंड यील्ड लगभग 1.10 प्रतिशत रहा, जो एक मजबूत लाभांश रिटर्न को दर्शाता है।
Q1 की उम्मीदों से बाजार में हल्की तेजी दर्ज
बुधवार सुबह 11:30 बजे HDFC बैंक के शेयर में 0.33 प्रतिशत की बढ़त हुई और यह 2,002.10 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इंट्राडे में यह 2,022.70 पहुंचे। बैंक के शेयर ने पिछले एक महीने में 3%, छह महीने में 21% तथा एक वर्ष में कुल 23% की बढ़त दर्ज की है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से है, इसे निवेश की सलाह न समझें. यह लेख केवल शैक्षिक और जानकारी आधारित है। इसमें व्यक्त विचार किसी विश्लेषक या ब्रोकिंग फर्म की राय पर आधारित हैं, न कि मीडिया प्रकाशन की। निवेश करने से पूर्व कृपया प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना न भूलें।
Read more: JP Power Share Price: शेयर बाजार की सरप्राइज पैकेज! इस पेनी स्टॉक को HOLD करो कसकर