Rajkot: देश में शनिवार रात अलग-अलग हिस्सों में हुए आग हादसे ने सभी को झकझोर कर दिया है. ये दिन शायद ही कभी भुलाया जा सके. शनिवार (25मई) को दोपहर से लगाकर रात तक बस एक के बाद एक आग लगने की खबरे सामने आती रही. इन हादसों में कई लोगों की जान चली गई. जिस किसी ने हादसों का मंजर देखा,उनकी जुबानी सुन कर हर किसी की रुह कांप उठ रही. बीते दिन सबसे भयानक हादसा गुजरात के राजकोट में हुआ,जहां पर गेम जोन में भीषण आग लग गई. जिसमें अभी तक 27 लोगों की मरने की खबर सामने आई है.
Read More: Rajkot का Game Zone कैसे बन गया डेड जोन? अब तक 27 लोगों की मौत
हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान
राजकोट में अग्निकांड में मासूम बच्चों की जान जाने पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. इस मामले पर हाईकोर्ट की स्पेशल ब्रांच के समक्ष सुनवाई हुई है. राजकोट अग्निकांड मामले पर जस्टिस बीरेन वैष्णव और देवेन देसाई की बेंच ने सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने कहा कि यह मानव निर्मित आपदा है. बता दें कि राजकोर्ट अग्निकांड में मासूम बच्चों की जान जाने पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है.
मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने क्या कहा ?
इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि गेमिंग जोन के निर्माण और संचालन के लिए नियमित और उचित नियमों का पालन नहीं किया गया. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि अहमदाबाद में सिंधुभवन रोड, सरदार पटेल रिंग रोड और एसजी हाईवे पर गेमिंग जोन सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं. हाईकोर्ट ने अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट नगर निगम से स्पष्टीकरण मांगा.
Read More: UP के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत,10 लोग गंभीर
राज्य सरकार के साथ सभी नगर निगमों को तलब किया
बता दे कि, कोर्ट ने कहा कि निगम को ये बताना होगा कि कानून के किस प्रावधान के तहत इस गेमिंग जोन को संचालित करने की अनुमति दी गई थी. हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि निगम ये जानकारी एक दिन में मुहैया कराए. इसके साथ ही कोर्ट ने अग्नि सुरक्षा नियमों के अनुपालन के संबंध में भी स्पष्टीकरण मांगा है. बता दें कि इस मामले में अगली सुनवाई कल होगी. कोर्ट ने कल राज्य सरकार के साथ ही सभी नगर निगमों को तलब किया है.
मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान
सरकार की तरफ से मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है. मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजकोट में हुए इस हादसे पर दुख जताया और हताहतों के लिए मुआवजे का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति उनकी संवेदना है. ये सुश्चित करना बेहद जरूरी है कि ऐसी घटना दोबारा नहीं हो.
Read More: बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग,7 नवजात की मौत,5 का इलाज जारी