Hathras stampede: भोले बाबा के सत्संग में मची अफरातफरी से 121 की मौत, सुप्रीम कोर्ट पंहुचा मामला

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit

Hathras stampede: भोले बाबा के सत्संग में मची अफरातफरी से 121 की मौत, सुप्रीम कोर्ट पंहुचा मामलाउत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras stampede) में मौत का ऐसा तांडव मचा जिसने सबको झकझोर कर रख दिया। हाथरस में मंगलवार को भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के सत्संग में हुई भगदड़ से 121 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस अब आरोपी भोले बाबा की तलाश में जुटी है, वहीं मामला सुप्रीम कोर्ट (SC) तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने इस मामले को लेकर एक जनहित याचिका दायर की है। याचिका में हाथरस घटना की जांच के लिए 5 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी के गठन की मांग की गई है, जिसकी निगरानी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज द्वारा की जाएगी। साथ ही, उत्तर प्रदेश सरकार से इस घटना पर स्टेटस रिपोर्ट की मांग भी की गई है।

Read more: Hathras stampede: बाबा के पांव छूने की होड़ ने लगा दिया मौत का अंबार, चारों तरफ बिखरे थे शव!

इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी याचिका

इसी बीच, इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई है। अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने चीफ जस्टिस अरुण भंसाली को लेटर पिटीशन भेजी है, जिसमें हाथरस कांड की जांच सीबीआई या न्यायिक जांच से कराने की मांग की गई है। याचिका में इतनी बड़ी संख्या में मौतों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है।

Read more: Hathras stampede: “काश मैं घर पर होता, मुझे पता ही नहीं…” मौत के प्रवचन के बाद लोगों में मची चीख पुकार!

मृतकों की संख्या में वृद्धि

हाथरस में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 114 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं। कई शवों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। अस्पतालों में कई लोग जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। भगदड़ के भयावह मंजर ने पूरे देश को हिला दिया और आस-पास के जिलों में भी डर का माहौल फैल गया है। हाथरस और एटा के पोस्टमार्टम हाउसों में शवों की भरमार हो गई, जिससे प्रशासन पर दबाव बढ़ गया। लोगों के शव रखने तक की जगह नहीं मिल रही।

Read more: Hathras stampede: “काश मैं घर पर होता, मुझे पता ही नहीं…” मौत के प्रवचन के बाद लोगों में मची चीख पुकार!

सीएम योगी का दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज घटनास्थल का दौरा करेंगे। हादसे की जानकारी मिलते ही सीएमओ सहित एसीएमओ मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचे। शवों की संख्या इतनी अधिक थी कि जिला मुख्यालय के चिकित्सक कम पड़ गए। जिले भर से चिकित्सकों और कर्मचारियों को बुलाया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में 10 चिकित्सक लगाए गए।

संपर्क नंबर

प्रशासन ने जानकारी और सहायता के लिए निम्नलिखित संपर्क नंबर जारी किए हैं:

  • आगरा जोन कंट्रोल: 7839866849
  • अलीगढ़ रेंज कंट्रोल: 7839855724
  • आगरा रेंज कंट्रोल: 7839855724
  • हाथरस कंट्रोल: 9454417377
  • एटा कंट्रोल: 9454417438
  • अलीगढ़ कंट्रोल: 7007459568

इस घटना ने न केवल स्थानीय प्रशासन बल्कि पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है। लोगों में गुस्सा और दुख का माहौल है। प्रशासन और पुलिस अब पूरी कोशिश कर रही है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और पीड़ित परिवारों को न्याय मिले। सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं से उम्मीद है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सकेगा। जनहित याचिका में प्रशासनिक लापरवाही पर भी सवाल उठाए गए हैं। वकील विशाल तिवारी ने मांग की है कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों के लिए एक गाइडलाइन बनाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। अब सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई कब करेगा, यह देखना होगा।

Read more: Hathras Stampede: लाशों का ढेर देख पुलिसकर्मी को आया Heart Attack..मौके पर हो गई मौत

Share This Article
Exit mobile version