Hathras Satsang: बाबा नारायण साकार हरि के वकील के सनसनीखेज दावे,जो जानकर चौंक जाएंगे

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Hathras Satsang

Hathras: हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी, जिस पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस घटना में बाबा नारायण साकार हरि (Baba Narayan Sakar Hari) के वकील एपी सिंह ने कुछ सनसनीखेज दावे किए हैं, जो पूरे मामले में एक नया मोड़ ला सकते हैं. एपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह हादसा एक साजिश है और कुछ लोगों ने भीड़ में जहरीला स्प्रे छोड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई.

Read More: सैलरी न मिलने पर नौकर ने की बेरहमी से मालिक की हत्या,बालकनी में छुपाया शव..

स्कॉर्पियो और जहरीला स्प्रे

बताते चले कि वकील एपी सिंह ने बताया कि सत्संग के दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि एक अज्ञात स्कॉर्पियो दिखाई दी थी. 15-16 लोग आए और उन्होंने जहरीला स्प्रे या नशीला स्प्रे छोड़ते हुए भागने लगे. ये लोग अपने पैंट और गमछे में जहरीला स्प्रे छिपाकर ले आए थे. उसे सूंघते ही लोग जमीन पर गिरने लगे और भगदड़ मच गई. इस दौरान स्वयंसेवक भी लोगों को संभाल नहीं पाए.

गवाहों की गवाही

इसी कड़ी में आगे वकील एपी सिंह ने बताया कि सत्संग के दौरान मौजूद लोगों ने यह जानकारी दी है, लेकिन वे सामने नहीं आना चाहते. इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं, जो स्प्रे की वजह से बेहोश हो गई थी. उनके मुताबिक, यह सिर्फ एक हादसा नहीं बल्कि हत्या का मामला है और नारायण साकार हरि के खिलाफ साजिश रची गई है.

Read More: UP News: प्रयागराज में आपसी रंजिश के चलते Anupriya Patel के करीबी नेता की हत्या

आरोपियों की पहचान और CCTV फुटेज की जांच

बाबा (Baba Narayan Sakar Hari) के वकील ने दावा किया कि घायल महिलाएं उन आरोपियों को पहचान लेंगी. उन्होंने सरकार से मांग की कि अलीगढ़ के टोल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए. एपी सिंह ने कहा कि यह पूरा मामला मानव संगम सद्भावना को खत्म करने की साजिश है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने या सांस रुकने की वजह से हुई है. महिलाएं आरोपियों को सफेद और काली स्कॉर्पियो में भागते हुए देख चुकी हैं.

एपी सिंह ने कहा कि वे सरकार से अपेक्षा करते हैं कि इस मामले की सही तरीके से जांच हो और दोषियों को सजा मिले. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है और अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है.

Read More: UP के इस इलाके में रोड के हालात बद से बदतर, सड़कों में छह महीने में ही गड्ढे..

Share This Article
Exit mobile version