UP News: उत्तर प्रदेश के एटा राजमार्ग (Etah Highway) पर गांव भिसी मिर्जापुर के निकट छुट्टा पशुओं को बचाने की कोशिश में एक अर्टिगा कार आगे चल रही इनोवा कार में जा से भिड़ी। इनोवा कार पर उत्तर प्रदेश शासन लिखा हुआ था। हादसे में अर्टिगा कार में सवार इटावा (Etawah) जिले के बकेवर निवासी दंपती की मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का सैफई के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। सरकारी गाड़ी में सवार अधिकारी और उनके चालक का अभी तक कुछ पता नहीं चला है।
Read more: यमुना सिटी में 6000 सस्ते प्लॉट्स की योजना प्रस्तावित,YEIDA जल्द कर सकता है घोषणा
कार के टकराने से हुआ बड़ा हादसा
दोनों कारों की टक्कर इतनी तेज थी कि अर्टिगा कार दो हिस्सों में विभाजित हो गई। कार सवार दंपती घायल होकर सड़क पर आ गिरे। वहीँ उनका पुत्र और चालक कार में ही फंसे रह गए। तीनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां कमलेश कुमारी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल राजेश गौतम, उनके पुत्र अंकित गौतम और चालक नीलेश को इटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। इलाज के दौरान राजेश गौतम की भी मौत हो गई, जबकि अंकित व नीलेश का सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
इटावा जिले के बकेवर के मोहल्ला आंबेडकर निवासी सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी राजेश गौतम उम्र (63) अपनी पत्नी कमलेश कुमारी उम्र (59) और पुत्र अंकित गौतम उम्र (22) के साथ अर्टिगा कार से मेरठ (meerut) से बकेवर लौट रहे थे। उनकी कार को नीलेश पुत्र दौलतराम चला रहा था। वह गांव व्यासपुर थाना बकेवर जिला इटावा का निवासी था।
Read more: Ranveer Singh स्टारर Don 3 की जल्द शुरु होगी शूटिंग,प्रोड्यूसर-एक्टर फरहान अख्तर ने दी जानकारी
हादसे का कारण
सिकंदराराऊ से 12 किमी दूर एटा मार्ग पर गांव भिसी मिर्जापुर के निकट उत्तर प्रदेश शासन (Uttar Pradesh Government) लिखी एक अधिकारी की कार के सामने अचानक कोई जानवर आ गया। उसे बचाने के लिए कार चालक ने तेज़ी से ब्रेक लगाए। ब्रेक इतनी तेजी से लगे कि पीछे से आ रही अर्टिगा कार तीव्र गति से आगे जा रही कार से जाकर भिड़ गई।
Read more: NEET-NET पेपर लीक मामले में एक्शन में सरकार,कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज!
अधिकारी की कार की जानकारी नहीं
उत्तर प्रदेश शासन लिखी जिस इनोवा कार (innova car) से सेवानिवृत्त एडीओ की कार टकराई, उस इनोवा कार में कौन अधिकारी सवार थे, इसकी जानकारी न ही पुलिस को है और न ही प्रशासन को। क्योंकि हादसे के बाद खुद एसडीएम सिकंदराराऊ रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे, जिससे यह तो स्पष्ट हुआ है कि यह गाड़ी किसी बड़े अधिकारी की थी, लेकिन उनका नाम और हादसे में उनके व उनके चालक के साथ क्या हुआ, यह बताने के लिए कोई तैयार नहीं हो रहा है।
Read more: Lucknow फन रिपब्लिक मॉल के पीछे जंगल में अर्धनग्न अवस्था में मिली युवती, इलाके में मचा हड़कंप
पहले भी हो चुके हैं हादसे
चार महीने पहले भी नगर के मोहल्ला पुरानी तहसील रोड स्थित युवक गोपाल और उसके साले की बाइक छुट्टा जानवर को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस से भिड़ गई थी, जिसमें दोनों युवकों की मौत हो गई थी। इसके अलावा एटा जा रही एक कार जिमिसपुर के निकट तीन महीने पहले छुट्टा जानवर को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसमें महिला की मौत हो गई थी।