Hathras Accident: तेहरवीं के भोज से लौटते वक्त हुआ भीषण हादसा, 15 लोगों की दर्दनाक मौत, PM ने किया मुआवजे का एलान

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Hathras Accident:

Hathras Accident: हाथरस में एक दर्दनाक सड़क हादसे में शनिवार को 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा अलीगढ़-आगरा नेशनल हाईवे पर मीतई गांव के पास हुआ, जहां एक रोडवेज बस ने तेज रफ्तार से आ रही लोडर मैजिक गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही कई लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं।

Read more: Haryana Assembly Elections 2024: कांग्रेस ने जारी की पहली उम्मीदवारों की सूची, विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी चुनाव

तेरहवीं के भोज से लौटते समय हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोडर मैजिक में सवार लोग सासनी के मुकुंद खेड़ा में तेरहवीं के भोज में शामिल होकर अपने गांव सेवला लौट रहे थे। जैसे ही वे मीतई गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। लोडर में लगभग 30 लोग सवार थे, जिनमें से 15 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Read more: Agni 4 Ballistic Missile: भारत की रक्षा शक्ति को मिला नया आयाम, अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही हाथरस के जिलाधिकारी (DM) आशीष कुमार और पुलिस अधीक्षक (SP) निपुण अग्रवाल सहित अन्य उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गईं हैं। हादसे की भयावहता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read more: J&K Elections: अमित शाह ने जारी किया BJP का घोषणापत्र, कहा-“जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाना पार्टी की प्राथमिकता”

पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद की घोषणा की। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे पर दुःख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।” मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों का उचित इलाज कराने के निर्देश दिए और प्रभु श्री राम से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Read more: Sensex Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी गिरावट; ₹5 लाख करोड़ डूबे, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रभावित

मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका

घटना के बाद घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि कई घायलों की स्थिति नाजुक है, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान इरशाद (40), छोटे (42), मुन्ना (39), मुस्कान (15), भोला (20), हामिद (35), तपस्सुम (32), नजमा (25), खुशबू (25), जमील (35), अयान (2), सूफियान (1), सोएव (2), अलफाज (6) और इसरत (50) के रूप में हुई है।

Read more: 69000 Teacher Recruitment: अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी, मंत्री संजय निषाद के आवास का घेराव

नेशनल हाईवे पर खतरनाक मोड़ बना जानलेवा

आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर मीतई गांव के पास का यह क्षेत्र पहले भी हादसों के लिए जाना जाता रहा है। स्थानीय लोग इसे खतरनाक मोड़ मानते हैं और बार-बार प्रशासन से इस क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग करते रहे हैं। इसके बावजूद इस क्षेत्र में हादसे होते रहे हैं। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि इस हादसे के बाद सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू किया जाएगा।

Read more: Delhi की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान की 3 दिनों की बढ़ाई रिमांड,AAP ने किया विरोध प्रदर्शन

Share This Article
Exit mobile version