क्या दिल्ली में भी टूटा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन?

Mona Jha
By Mona Jha

Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 बेहद नजदीक है। जिसके लेकर तमाम पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं।वहीं जैसे-जैसे लोकसभा के चुनाव का समय करीब आता जा रहा है। वैसे-वैसे सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। वहीं BJP के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सामने सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया ।जिसमें AAPने दिल्ली में लोकसभा की 7 में से 6 सीटों पर खुद लड़ने की इच्छा जताई थी, इसके अलावा सिर्फ 1 सीट कांग्रेस को देने का ऐलान किया था। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जिसे कांग्रेस ने नकार दिया है। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने दिल्ली की सभी सातों पर अपने उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट करने के लिए कहा है। जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का मन बना लिया है।

Read more : सैकड़ों नेताओं ने थामा BJP का दामन..

दिल्ली सरकार के एक सीट देने के प्रस्ताव को कांग्रेस ने नकार दिया..

आपको बता दें कि कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने दिल्ली की सभी सातों पर अपने उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट करने के लिए कहा है, आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि वह दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से छह पर चुनाव लड़ना चाहती है और गठबंधन धर्म के तहत कांग्रेस को एक सीट देने के लिए तैयार है, जिसके बाद अब कांग्रेस सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए। दिल्ली सरकार के एक सीट देने के प्रस्ताव को कांग्रेस ने नकार दिया।कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने दिल्ली की सभी सातों पर अपने उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट करने के लिए कहा है।

Read more : आज पंजाब में होगा “रेल रोको आंदोलन”, प्रभावित होंगे ये ट्रेन रूट

AAP ने भी कांग्रेस को साइडलाइन कर दिया..

बता दें कि इंडिया गठबंधन को पहले ममता बनर्जी और पंजाब सरकार ने बड़ा झटका दिया, पंजाब के सीएम भगवंत मान भी वहां अकेले चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं, इसके बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी कांग्रेस को साइडलाइन कर दिया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने डिब्रूगढ़ से मनोज धनोहर, गुवाहाटी से भाभेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषि राज को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Read more : Abu Dhabi में पहले हिंदू मंदिर का PM Modi ने किया उद्घाटन,1500 से अधिक मंदिरों में एक साथ हुई आरती

“कई बार बातचीत हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला”

वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने गुरुवार (8 फरवरी) को तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी, इसके साथ ही कहा था कि -“कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर कई बार बातचीत हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला, आम आदमी पार्टी ने डिब्रूगढ़ से मनोज धनोहर, गुवाहाटी से भाभेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषि राज को अपना उम्मीदवार बनाया है।”

Share This Article
Exit mobile version