Haryana Election Results: हरियाणा चुनाव में भविष्यवाणी गलत साबित होने पर योगेंद्र यादव हुए हैरान,कहा..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Haryana Election Results 2024: हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं. बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है. वहीं, कांग्रेस (Congress) को सबसे बड़ी निराशा का सामना करना पड़ा. चुनाव से पहले और बाद में तमाम राजनीतिक विश्लेषक, एग्जिट पोल और टीवी चैनल्स कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कह रहे थे, लेकिन नतीजे इसके बिल्कुल उलट आए. राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) , जिन्होंने भी कांग्रेस की जीत का दावा किया था, ने अपनी भविष्यवाणी गलत साबित होने के बाद इस पर प्रतिक्रिया दी है.

Read More: ‘जाति का जहर फैला रही…’ Haryana में खिला कमल..तो PM मोदी ने Congress को कुछ इस अंदाज में घेरा

योगेंद्र यादव ने हरियाणा चुनाव नतीजों पर दी प्रतिक्रिया

बताते चले कि योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो के जरिए हरियाणा (Haryana) चुनाव परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “आज के चुनाव परिणामों को देखकर मैं हैरान हूं. खासतौर पर हरियाणा के नतीजे बहुत चौंकाने वाले हैं. कांग्रेस (Congress) की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखकर भी मैं परेशान हूं. चारों ओर से दोस्तों के फोन और मैसेज आ रहे हैं कि ये क्या हुआ. मुझे भी नहीं समझ आ रहा कि क्या हुआ. पिछले एक महीने से मैं कह रहा था कि सीटों की भविष्यवाणी नहीं करूंगा, लेकिन मैंने कई बार कहा था कि कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे है और उसकी सरकार बनेगी. नतीजों के दिन भी सारे चैनल्स इसी पर चर्चा कर रहे थे कि कांग्रेस कितनी आगे जाएगी.”

ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर था कांग्रेस की जीत का अनुमान

बताते चले कि योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने बताया कि उन्होंने और उनकी टीम ने ग्राउंड पर जाकर लोगों से बात की थी और उसी आधार पर कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया गया था. उन्होंने कहा, “हमने ग्राउंड पर घूमकर साधारण लोगों से बात की थी, और जो संकेत मिले थे, वे कांग्रेस (Congress) के पक्ष में थे. कई रिपोर्टर, एंकर और चैनल्स भी यही कह रहे थे कि कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. बीजेपी के बहुमत की बात कोई नहीं कर रहा था. तमाम एग्जिट पोल में भी कांग्रेस की प्रचंड जीत का दावा किया गया था.”

Read More: Haryana में मिली हार के बाद Congress को अपनों ने सुनाई खरी-खोटी,AAP से लगाकर शिवसेना तक सबने दी ये सलाह

कांग्रेस के आरोपों पर योगेंद्र यादव का विचार

आपको बता दे कि योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने कांग्रेस (Congress) द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए आरोपों का भी जिक्र किया. कांग्रेस ने काउंटिंग के दौरान कुछ गड़बड़ियों के आरोप लगाए हैं, जिनमें ईवीएम से संबंधित कुछ गंभीर सवाल उठाए गए हैं. कांग्रेस का दावा है कि कुछ ईवीएम में 99 प्रतिशत बैटरी मिली, जहां कांग्रेस का प्रदर्शन खराब था, जबकि कम बैटरी प्रतिशत वाली सीटों पर कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन था. हालांकि, योगेंद्र यादव ने इन आरोपों की पुष्टि नहीं की, लेकिन उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि आयोग को जनता के सामने सही तथ्य प्रस्तुत करने चाहिए.

विपक्ष के लिए महत्वपूर्ण सबक

इसी कड़ी में आगे योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने यह भी कहा कि चुनाव के नतीजे जो भी रहे हों, लेकिन इससे मुद्दे खत्म नहीं होते. उन्होंने कांग्रेस को सलाह दी कि उसे लोगों की शंकाओं का समाधान करना होगा. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या लोगों को यह डर था कि कांग्रेस के आने से एक जिले, एक जाति या एक परिवार का शासन होगा. साथ ही, उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने की जरूरत है.

आने वाले महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों से पहले विपक्ष को इन सब बातों पर ध्यान देना होगा. हरियाणा चुनाव परिणामों ने राजनीतिक विश्लेषकों और कांग्रेस (Congress) को हैरान कर दिया. योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने इन नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को आत्मचिंतन करने की सलाह दी और चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग की. साथ ही, उन्होंने आने वाले चुनावों के लिए विपक्ष को अपनी तैयारियों पर ध्यान देने का सुझाव दिया.

Read More: Israel Strike: मध्य पूर्व में इजरायल, लेबनान और ईरान के बीच संघर्ष तेज, दमिश्क पर हवाई हमला,11 लोग हुए घायल

Share This Article
Exit mobile version